Sunday, May 25

पारिका बनी बेस्ट पंजाबन

डेमोकरटिक फ्रन्ट


दिनांक 12 अप्रैल को पंचकुला इंडस्ट्रियल एरिया के पॉपुलरऑटोकेयर मे रेनबो लेडीज क्लब द्वारा बैसाखी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमे 50 से अधिक महिलाओ ने हिसा लिया बेस्ट पंजाबन का भी चयन किया गया । सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड पंजाबी  रखा  गया  था। जिसमे सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर  लग रही  थी। कार्यकर्म में बहुत ही सूंदर एवं पंजाब के कल्चर जैसा  सजाया गया था ऐसा लग रहा था की  हम पंजाब के किसी  गांव में आ गए हो | रेनबो लेडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया कि इसका आयोजन पॉपुलर ऑटोकेयर एंव रेनबो क्लब के सहयोग से किया गया । कलब की महिलाओं ने  पंजाबी गानो एवम ढोल पर खूब डांस किया |  इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओ ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया किसी ने गिद्दा किया तो किसी ने भंगड़ा । सभी महिलाओ को पुरस्कृत कर  उनका हौसला बढ़ाया  गया |  इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं , गेम्स , क्विज आदि भी खेले गए । कई तरह के टाइटल्स एवम सबटॉटल्स भी दिए गए। इस त्योहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिलाओ ने तो कई दिन पहले से ही गिद्धे की तयारी शुरू कर दी थी। ऊषा गर्ग , संतोष गर्ग एवम तान्या द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर लॉर्ड चैरिटेबल की फाउंडर एवम समाज सेविका रजनी जैन ने विशेष अतिथि शिरकत की।  इस मौके पर जाने माने गायक साई किशोर भारतवंशी जी ने अपने गानों से सबको मोहित कर दिया। इस मौके पर पॉपुलर ऑटोकेयर के एमडी सुनील अरोरा , समीर अरोरा , कम्पनी के फील्ड मैनेजर रिशी कौशल भी मोजूद रहे । कम्पनी द्वारा महिलाओं को सुजुकी के नए महिला स्कूटर के बारे में भी जानकारी दी। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बैसाखी  की शुभकामनाएं दी। सहगल ने बताया की रेनबो क्लब ट्राईसिटी का पहला ऐसा क्लब है जहा समय समय पर हर तरह के कार्यक्रम जैसे सामाजिक , धार्मिक , एवं सांस्कृतक कार्यक्रम होते रहते है |

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  12 अप्रैल :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बनाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 48 लाख की लागत से गांव दामुपुरा कलां से टापू माजरी वाया मंडोली घग्घर तक सड़क के कार्य व पुल का उद्घाटन किया। यह कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा

उक्त अति आवश्यक पुल की मांग पिछले बहुत समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी जिसे अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पुल का शिलान्यास व उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा,भाजपा राज में सभी हाइवे पर जोरदार तरीके से कार्य चल रहा है,वर्ष 2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि वर्ष 2014 में हरियाणा सहित भारत के लोगों ने भारत के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद कर दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सहित पूरा भारत राष्ट्र अपना खोया हुआ स्वर्णिम गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पूलो का जाल बिछाया जा रहा है, गांव रामखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गांव के 20 से अधिक नागरिकों ने अपने परिवार व साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गांव रामखेड़ी में विकास कार्यों के लिए ₹5 लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा की

इस दौरान  भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा नेता मुकेश दमोपूरा,एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला,मैहमा सिंह संखेडा,रमेश कुमार, अंकित शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी ,रमेश चाहडो, विकास संखेडा,लखन संखेडा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  12 अप्रैल :

हल्का रादौर के गांव धौड़ग के मौजूदा सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक जगाधरी के अध्यक्ष रिंपी सैनी ने अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के 4 राज्यों के प्रभारी एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल उपस्थित रहे। मौके पर गांव धौड़ग के सरपंच रिंपी सैनी ने औपचारिक रूप से बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का पटका डाल कर रिंपी सैनी का पार्टी में स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए रिंपी सैनी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे परंतु भाजपा की जनविरोधी नीतियों को देखते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है। रिंपी सैनी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उनका यह निर्णय स्वंम व समाज हित में है। बसपा एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम श्रेणी में खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना बहुजन समाज पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हरियाणा प्रदेश में आए दिन कुनबा बढ़ रहा है तथा भारी संख्या में लोग अन्य दल छोड़कर बसपा में शामिल हो रहे हैं। भविष्य में बहुजन समाज पार्टी क्षेत्रीय राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके हरियाणा प्रदेश में निश्चित रूप से अपनी सरकार बनाने जा रही है और रिंपी सैनी द्वारा अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रिंपी सैनी का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर बसपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरुमुख सिंह प्रदेश, नरेश सारन,जिला अध्यक्ष राहुल,अंतर सिंह, धर्मपाल तिगरा,रिषीपाल संरपच, मोहीत सैनी दुधला,अमर सिंह सरपंच,अमन सैनी संरपच व भारी संख्या में गाँव की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12 अप्रैल :

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 और सदस्य प्रशासक सलाहकार परिषद ने आज ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ अभियान शुरू किया और चंडीगढ़ के लोगों को जागरूक करने के लिए कपड़े के थैले के साथ आगे आए। उन्होंने शहर के दुकानदारों को सुझाव दिया कि वे ग्राहकों को अपने साथ कपड़े का थैला लाने के लिए मार्गदर्शन करें। चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए ग्राहकों को कपड़े के थैले बांटकर पहल करें।

पंछी ने चंडीगढ़ को प्लास्टिक से मुक्त बनाने की अपील के साथ “से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक” और “साथ में लाए ना करे ना करे अपने शहर को मैला” के नारे भी दिए। उन्होंने मार्केट वेलफेयर एसोसिएशनों से कहा कि वे ग्राहकों को थैला लाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और चंडीगढ़ प्रशासन की मदद करें।