रीदम ऑफ़ डांस एकेडमी ने आइकॉनिक किड्स अवार्ड शो 2
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
महात्मा गाँधी ऑडिटोरियम सेक्टर 26 चंडीगढ़ मे, 11दिसंबर को शानदार आयोजन किया जिसमे बतौर *चीफ गेस्ट नैंसी घूम्मन* प्रेसिडेंट ऑफ़ रेनबो क्लब फॉर स्पेशल चिल्ड्रनस एंड डायरेक्टर ऑफ़ कोज़ीनूर वर्ल्डस पंजाबन ने शिरकत की . जबकि गेस्ट ऑफ़ ओनोर्स मे रवीना आदमपुरिया, अदिति भारद्वाज, सोनिया मनचंदा, मोनिया ओर शामिल हुए इसके अलावा वी.आई.पी गेस्ट दिनेश सरदाना के अतिरिक्त वी.वी.आई.पी. गेस्ट सोनू सेठी,(सेठी ढाबा वाले ) दिल्ली से सियारा मैडम (भारत भूषण अवार्ड विनर ), मेघा मरवाह (टैरो कार्ड रीडर ) भी शामिल हुए . इस शानदार शो जिसमे 4 से 15 तक ऐज के बच्चों के लिए रैंप वाक ओर डांस कम्पटीशन रखा गया जिसमे 2 केटेगरीज थी 4 से 8 ओर 9 से 15 साल की उम्र के बच्चे थे.
सभी बच्चों ने कम्पटीशन मे बहुत ही ज़ोर-शोर से पार्टिसिपेट किया ओर सभी बहुत ख़ुश थे. इसमें हर केटेगरी मे 3 विनर्स रहे, विनर्स को ट्रॉफी दी गयी ओर सभी पेरेंट्स बहुत ख़ुश थे. शो की सक्सेस के लिए सभी पेरेंट्स ने वंदना पाठक को बहुत बधाई दीं ओर उनका शुक्रिया करते हुए कहा कि वो हमेशा बच्चों के लिए ऐसे इवेंट लाते रहते है जिसमे बच्चे अपना टैलेंट दिखा सकते है ओर उन्हें बहुत अपरचयूनिटी भी मिलती है. बच्चों के टैलेंट को जज करने के लिए ज्यूरी मे डायमंड मयूरी, शिवि महाजन , मास्टर मैक ओर बलराज बत्रा जिन्होंने बहुत फेयर तरीके से जजमेंट करी.
सभी पेरेंट्स जजमेंट से ख़ुश नज़र आये. शो मे मौजूद सभी लोगों ने बहुत एन्जॉय किया ओर जो बच्चे विनर नहीं थे उन्हें भी वंदना पाठक ने ट्रॉफी दें कर उनका हौसला बढ़ाया. गौरतलब है की शो मे सियारा मैडम को इंस्पीरेशनल वुमन के अवार्ड से भी नवाज़ा गया, जिसके लिए उन्होंने वंदना पाठक का शुक्रिया अदा किया. शो की समाप्ति पर वंदना पाठक ने सब का तहे दिल से धन्यवाद किया साथ ही अपनी कोऑर्डिनेटर रिंकी रावत के साथ नैंसी घुम्मन का भी शुक्रिया अदा किया. शो के स्पोंसर्स