Saturday, May 3

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  27 सितंबर  : 

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के राजिंद्र धीमान को एचपीएससी में सदस्य नियुक्त किया है ,आज जिला यमुनानगर के सर्व समाज के लोगों ने उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंटकर व  मिठाई खिलाकर शिक्षामंत्री कंवरपाल व हरियाणा भाजपा सरकार का धन्यवाद किया व समाज के लोगों ने मिठाई बाँट कर ख़ुशी मनाई।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ योग्यता मैरिट के आधार पर कार्य कर रही है,हरियाणा भाजपा सरकार कि नीतियों को दूसरें राज्य भी लागू कर रहे है,भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्ववास के सिद्धांत पर अंत्योदय के आधार पर कार्य कर रही है।

            इस मौके पर जगदीश धीमान, रिंकु धीमान ,मुकेश धीमान ,अनुज धीमान,चमन लाल धीमान ,रामकुमार धीमान,रेखा धीमान ,विरेंद्रआर्य ,रामकरण धीमान ,रिंटू धीमान ,कुलभूषण धीमान ,रमेश धीमान ,कृपाल धीमान ,राकेश धीमान ,अनिल धीमान ,सुनील धीमान , संदीप धीमान , विकास धीमान , पवन धीमान ,रामेश्वर धीमान ,ललित धीमान ,सचिन धीमान ,कल्याण सिंह,कपिल मनीष गर्ग व समस्त समाज के लोग मौजूद रहे।