वार्ड नं 3 के छोले भटुरे वालो के प्रधान भाई रमेश ,अशोक नाहंगा ,ओर बीजेपी के दीपक ,राजेश ,रजनीश ,रमेश ,जोनी ,राजिंदर ,व शिव सेना के सिटी उपप्रमुख बुधपाल ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का खुल कर समर्थन दिया!
आम आदमी की लहर हैं ये:-
देर रात फेस 1 एक ओर नुक्कड़ मीटिंग रखी गईं, जिसमे भाजपा शिव सेना व छोले भटुरे की टीम के कई नेताओं ने कमल कुमार @ येँकी कालिया पर अपना विश्वास जताया,आज तक कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोग वँहा पिछले 30 साल से एक कार्यकर्ता भी नही बना वँहा पर उसी बीजेपी के गढ़ से हर रोज कोई न कोई आम आदमी पार्टी को जॉइन कर रहे है, बताया वार्ड 3 से आप के प्रत्याशी कमल ने ।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से