कोटा में पड़ोसी से उधारी के रुपए मांगने गई थी, बाप-बेटे ने बेरहमी से मारा
राजस्थान में हिन्दू महिला ने मुस्लिम लोगों से अपने पैसे वापिस मांगे और उनही लोगों से मार खाई। कोटा में एक महिला को लाठियों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। रुपए के लेन-देन को लेकर पड़ोसी बाप-बेटे ने महिला को जमीन पर पटककर हमला कर दिया। महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना शनिवार की है, इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला नंदू बाई ने पड़ोसी मकसूद (मंजूर) को रुपए उधार दे रखे थे। जब वह मकसूद के घर रुपए मांगने गई तो दोनों के बीच बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मकसूद और उसके बेटे ने नंदू बाई की जमकर पिटाई कर दी। घटना सुकेत थाना क्षेत्र की है।
राजस्थान के कोटा जिले में एक महिला को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो कोटा के सुकेत थानाक्षेत्र का है। विवाद रुपए के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार (6 नवम्बर 2021) की है। बुरी तरह से घायल महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले का आरोपित मंज़ूर अली को बताया जा रहा।
यह वीडियो घटना स्थल पर मौजूद CCTV फुटेज का हिस्सा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “कोटा, राजस्थान की नंदू बाई अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रही है। उन्हें जानवर की तरह मारने वाले मंज़ूर अली और उसके साथी हैं। इन जानवरों से आपके राज में ये लड़ नहीं सकी प्रियंका गाँधी जी।”
लक्ष्मीकांत भारद्वाज के ट्वीट पर राजस्थान पुलिस ने कोटा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन कोटा सिटी पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी ही नहीं थी। कोटा पुलिस ने भाजपा नेता से ही सवाल कर लिया कि वो वीडियो के स्थान की जानकारी उन्हें दें। कोटा पुलिस ने दोपहर 2.12 पर लिखा है कि उक्त घटना किस थानाक्षेत्र की है, डीएम पर साझा करें।