पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन आज अभयपुर में डायरिया की चपेट में आय लोगों मिलने पहुँचे चार दिन में 180 के क़रीब मरीज़ अस्पताल में पहुँच गये हैं कई मौतें हो चुकी हैं लोगों को नारकीय जीवन ज़िना पड़ रहा है पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज सम्बंधित अधिकारीयों से बात की उसके बाद प्रशासन हरकत में आया हमेशा से ऐसा क्यों हो रहा है कांग्रेस पार्टी जब घटीं बजाती है तभी प्रशासन की नींद खुलती है व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नींद भी तभी खुलती है आज 4 दिन से प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी ेके नेता भी बेख़बर थे आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तब याद आई जब आज अस्पताल मैं इतने मरीज़ पहुँच गये ओर प्रशासन की भी नींद अब खुली इतने दिनों से क्या कर रहे थे पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने अस्पताल व प्रशासन पर आरोप लगाया है की बुधवार को 9 साल के अर्पित की डायरिया से मौत होने के बाद परिवार वालों ने अस्पताल वालों पर भी आरोप लगाये हैं अगर यहाँ पर बच्चे को सही इलाज मिल जाता तो आज अर्पित हमारे बीच होता यह भी परिवार वालों ने आरोप लगाये हैं बच्चे को इलाज के लिए पहले इमरजेंसी ओर बाद में ओ पी डी में भी ले ज़ाया गया जिसके बाद भी उसे सही इलाज नहीं मिला प्रशासन पुरी तरह बेख़बर है पानी की सप्लाई को देखना व पानी कैसा आ रहा है पानी पीने लायक़ है या नहीं यह देखना भी प्रशासन का काम है कांग्रेस के नेताओं ने एक महीने पहले भी लिख कर दिया था पानी की सप्लाई ठिक नहीं आ रही गंदा पानी आ रहा है तब प्रशासन की नींद नहीं खुली अब आगे बरसात का मौसम आने वाला है अब आगे प्रशासन लोगों की जान से खिलवाड़ न करे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमन्त किगंर, नगर निगम कांग्रेस पार्टी टिकट के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला राजु धिमान,सतपाल सैनी,कर्ण,राहुल,कर्मा सैनी,व अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल हुए व गाँव के लोग भी शामिल थे
Trending
- 26 जनवरी को गढ़ समाज से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ि को सम्मानित होंगे
- ਸਲਮਾਨ ਇਸਲਾਮ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁੜਗਾਓਂ : ਡਾ ਖੇੜਾ
- स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को नोकरियों में 2% खुला आरक्षण देने की मांग
- किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है सरकार ने : सांसद
- स्काईलाइन लाउंज में जापानी फूड एंड ड्रिंक फेस्टिवल “मात्सूरी”
- ‘गुरमुखः द आइ विटनेस’ का बेस्टेक स्क्वायर माल में प्रीमियर
- हरित कुम्भ अभियान के तहत चण्डीगढ़ सेवा भारती
- खालिस्तान के खिलाफ बोलना अच्छा नहीं लगता इसलिए मेरी हत्या की साजिश शुरू : वीरेश शांडिल्य