पुलिस फाइलें, पंचकुला – 28 april

डी.सी.पी. पचंकूला नें कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 28 अप्रैल 2021

आज डी.सी.पी. पचंकूला नें आज कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा  करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गयें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशे दिए गयें ।

आज डी.सी.पी. पचंकूला नें आज कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा  करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गयें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशे दिए गयें ।

                पुलिस उपायुक्त पचंकला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये नियमों की पुर्णता से पालना करनें हेतु पचंकूला शहर सैक्टर बाजारो में दौरा करते हुए दिशा –निर्देश दिए गयें ।

           पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आज सैक्टर 05 की मार्किट व सैक्टर 09 पचंकूला की मार्किट, सैक्टर 12 मार्किट का राऊण्ड लगाते हुए  सैक्टर 25 पचंकूला की मार्किट में पहुँचे तथा सैक्टर 26 पचंकूला की मार्किट का दौरा  किया गया । जो दुकानदारों को कोविड-19 के नियमों की पालना करनें के लिए सख्त निर्देश भी दिए गयें । तथा शाप के आगे सोशल डिस्टैसिंग की पालना हेतु स्थान मार्किग करनें बारे कहा गया । इस दौरान मास्क ना पहनें वालों के खिलाफ चालान किए गये इसके साथ साथ चैकिग के दौरान ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें मोटरसाईकिल सवारो के बिना हैल्मेट के चालान किए गयें तथा इसके साथ डी.सी.पी. पचंकूला की टीम नें फ्री मास्क वितरित किए गयें । कहा कि मास्क पहनकर अपनें आपका व अपनें परिवार के सुरक्षित रखें । इसके साथ ही डी.सी.पी. पचंकूला ने एरिया इन्चार्जो को सख्त निर्देश दिए गये कि कोरोना महामारी के नियमों की पालन  पुर्णता से करवाई जाये । तथा लापरवाही करनें वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । इस दौरान कुछ मार्किट में कोविड-19 के नियमो पुर्णता से पालनें करते हुए पाई गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 28 अप्रैल 2021

धारा 144 का सख्ती से पालन कराने बारे अनाऊसमैन्ट व निर्देश । पुलिस उपायुक्त पचंकूला

                        पचंकूला पुलिस कोविड-19 के बढते सक्रमण को देखते हुए जिला पचंकूला में धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत जिला पचंकूला में 4 से अधिक व्यक्तियो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें व राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रह है जिसके तहत पचंकूला पुलिस के सभी थाना प्रबंधको नें अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में धारा 144 लगनें बारे प्रचार किया जा रहा है इसके साथ ही कहा कि अगर कोई धारा 144 द0प्र0स0 की उल्लंघना करता पाया गये तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) व मोहम्मद इमरान रजा, आईएएस, व अन्य अधिकारियो के द्वारा माईक्रो कन्टैनमैन्ट का दौरा  सैक्टर 15 पचंकूला तथा सैक्टर 21 पचंकूला का दौरा किया गया । इस दौरान निर्देश दिये गये कि माईक्रो कन्टेनमैन्ट जोन क्षेत्र में कोविड 19- के बढते सक्रमण पर नियत्रंता के लिए क्षेत्र आनें जानें पर पाबन्दी लगा दी गई है । इसके अलावा इसके आसपास के क्षेत्र में भी कोविड-19 के नियमों की पालना हेतु सोशल डिस्टैंसिग व मास्क पहननें के लिए भी जागरुक किया जा रहा है । तथा कोविड-19 के नियमों उल्ळंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए गये है अगर काई शरारती तत्व किसी प्रकार की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

कोविड -19 के बढते सक्रमण के दौरान जो लोग इस की पालना नही कर रहे है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अलग अलग एरिया क्षेत्र में धारा 144 के सम्बन्ध अनाऊसमैन्ट किया जा रहा है कि चार से अधिक व्यक्तियो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर पाबन्धी लगाते हुए धारा 144 की पालना के साथ- साथ ही मास्क पहनना व सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें ।  ताकि इस बढते सक्रमण पर नियत्रण किया जा सकें ।

जो पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के दिशा –निर्देशो पर सभी एऱिया इन्चार्ज व थाना प्रबधको के द्वारा अपनें अपनें क्षेत्र में लगी धारा 144 के सम्बन्ध में अनाऊसमैन्ट की जा रही है कि चार से अधिक व्यकित एक जगह पर एकत्रित ना हो व मास्क व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा एरिया में जाकर चैकिंग की जा रही है । जिस पर कहा कि अगर कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार की कोई उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ ही कहा कि अनाश्यक घर से बाहर ना निकलें व हाथो के सैन्टाईज करके रखे व मास्क व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें । 

इसके साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन में खुली बाजारो  में खुली दुकानें को भी निर्देश भी दिए जा रहे है कि दुकानें के आगे सोशल डिस्टैंसिग की पालना हेतु मार्किग करवाई जा रही है व इसके साथ मास्क का प्रयोग हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply