पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26 अप्रैल
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :
पचंकूला पुलिस नें 30 मिनट के अन्दर गुमशुदा बच्चो को तलाशा ।
पचंकूला पुलिस नें अपना कर्तव्य निभाते हुए कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को गाँव अभपुर पचंकूला से दो गुमशुदा बच्चो को 30 मिनट में तलाश करके वारसान के हवालें किया जो वारसान पुलिस का किया धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस नें हमारी हिम्मत व विश्वाश बढाया । जो पुलिस नें अच्छा काम किया है जो हमें आधे घण्टे के समय में हमें हमारे बच्चे मिल गयें ।
कल दिनाक 25 अप्रेल 2021 को पुलिस चौकी इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह व उसकी टीम कोरोना महामारी के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करवानें बारे गस्त पडताल की जा रही थी । तभी इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह को 8.30 पी.एम फोन के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि दो बच्चे जो कि बोल नही पाते वह खेलते हुए घर से गुम हो गयें है । जो इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें सुचना प्राप्त करके आसपास के इलाके में अपनी राईडर टीम के साथ बच्चो को तलाशना शुरु कर दिया । जो दोनों बच्चो फैक्टरी के पास से दोनो बच्चो को 9.00 पी.एम के करीब तलाश कर लिया गया । बच्चो को तलाश उनके वारसान के हवालें किया गया । जो वारसान को बच्चो मिलनें के बाद खुशी प्राप्त हुई व पुलिस का धन्यावाद किया कहा पुलिस नें बहुत अच्छा कार्य किया है वारसान नें कहा कि आधे घण्टे के समय में जब बच्चो हमारे पास लापता हो गये थें । वो हालात बहुत गम्भीर थे हमारे बच्चे मिलनें के बाद हमें तो फिर से जिन्दगी प्राप्त हो गई है ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :
पचंकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में लडाई-झगडा करनें वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए वर्ष 2020 में राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में लडाई झगडा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनू पुत्र रघुबीर , रोहित पुत्र राजु तथआ सुरज पुत्र अनुम वासियान राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 31.10.2020 को शिकायतकर्ता सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 14 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31-10-2020 को समय करीब शाम 6 बजे मेरा नौकर काकु गली से जा रहा था । काकु ने अपने बचाव करने के लिये लात मारी इस बात को लेकर राजु ने काकु के साथ गाली गलोच की और उसके साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और उसके बाद सोनू पुत्र राजू, सैम्पल उर्फ (सजंय), रोहीत पुत्र राजू, तोतला पुत्र बागी, सुरज पुत्र अनुप वा 2 अन्य लडके भी मौके पर आगे ने मिलकर इन सभी ने काकु और मंजू मेरे और साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ मार पीट की और पत्थर, बीयर की बोतले मारी । तथा मेरे औऱ मेरे परिवार के जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । जिस बारे उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज कर किया गया । जो मामलें की तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपियो को आज दिनाक 26 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :
कोरोना संकट में लोगो को स्वंय अनुशासन में रहना आवश्यक है :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) नें जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के जो नियमं बनांए है । उनकी पुर्णता से पालना करें । कोरोना महामारी की दुसरी लहर और देश भर में हालात से सभी वाकिफ है सरकार नें जन अनुशासन पखवाडा लोगो की सुरक्षा और कोरोना महामारी पर नियत्रंण पानें के लिए लागु किया है पुलिस अथवा प्रशासन आम लोगो के सहयोग सें ही कोरोना सक्रमण को नियत्रंण कर सकते है । लोगो को स्वय अनुंशासन में रहना आवश्यक है मास्क ऐसा पहनें तो नाक और मुँह को पुरी तरह कवर करें । भीड में ना जाए और सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें । बार-बार साबुन अथवा सैनेटाईजर से हाथ साफ करें । यह कोरोना के बजाव के लिए सबसे जरुरी है ।
-पचंकूला क्षेत्र में चार से अधिक लोगो को इकत्रित होनं पर लागू धारा 144 :- दिनाक 25.04.2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण पर नियत्रँण हेतु पंचकूला क्षेत्र में चार से अधिक लोगो को इक्टठे होनें पर पांबदी करते हुए जिला में तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए है । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें धारा 144 लागू कर दी गई है । जिसके तहत एक जगह पर चार से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नही होगें । चार से ज्यादा लोगो को इकत्रित होनें पर धारा 144 की उल्लघना करनें पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।
–नाईट कर्फुय के दौरान कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले कैफे, रैस्टोरेंट के मालिको की जायेगी सख्त कार्यवाई :- पचंकूला पुलिस के द्वारा निगरानी करते की जा रही जिसके मध्यनजर रखते हुए पुलिस नें 10 नाके लगाकर निगरानी की जा रही है । जो नाईट कर्फयु के दौरान उल्लघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।
-नाईट कर्फुय के दौरान बेवजह घुमनें वालें व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है :- पचंकूला पुलिस नें बेवजह घुमनें वालों व चार से अधिक लोगो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर धारा 144 की उल्लघना करनें वालें खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।
-मास्क ना पहननें वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही :- इस कोरोना महामारी को रोकथाम का सबसे प्रथम बचाव मास्क को प्रयोग करना जो पचंकूला पुलिस मास्क पहननें के लिए जागरुक भी कर रही है तथा इसके साथ इसमें लापरवाही करनें वालें जो मास्क का प्रयोग नही करते या ठीक ढंग से मास्क ना प्रयोग नही करनें वालों पर सख्त कार्यवाई की जा रही है ।
-भीडभाड मार्किट में शाम 6.00 बजे के दुकानों को बन्द बारे आदेश :-आदेशों के तहत बाजारों में सभी भीडभाड वाली मार्किट में दुकानों/ वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को केवल शाम 6:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी । सभी रेस्त्रां / हलवाई की दुकानें / खाने पीने की दुकानें/ बेकरीज़ / कन्फेक्शनरीज़ / और इस तरह के अन्य सेवा प्रदाता जैसे रेहड़ी और फूड वैन केवल शाम 06:00 बजे तक खुले रहेंगे । शाम 06:00 बजे के बाद ऑनसाइट डाइनिंग पर भोजन की सुविधा नहीं होगी । हालांकि, पैकिंग और होम डिलीवरी सेवा को लेने की अनुमति शाम 09:30 बजे तक रहेगी । इसी प्रकार, विशेष रूप से डेयरी और संबंधित उत्पादों की दुकानें यानी पनीर, दही, घी आदि की दुकानें शाम 09:30 बजे तक खुली रहेंगी । विक्रेताओं / फेरीवालों, किराने की दुकानों, अंडा / मांस की दुकानों सहित सभी फलों और सब्जियों की दुकान शाम 08:00 बजे तक काम कर सकती है । केमिस्ट की दुकानें, पंजीकृत मेडिकल प्रतिष्ठानों के आपातकालीन ओपीडी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं। ऐसे ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, सह-रुग्णता अर्थात को-मोरबिटी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कार्य और स्वास्थ्य उद्देश्यों को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है । कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश और सामान्य निवारक उपाय जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा ।
-शादी समारोह व अतिंम सस्कार के लिए अनुमति :- शादी समारोह आदि को कोविड नियमों के पालन के साथ अनुमति क्षमता के 50 फीसदी लोगों या अधिकतम 30 लोगों को ही अनुमति रहेगी । अंतिम संस्कार व अंत्येष्टि संस्कार के लिए 20 लोगों की अनुमित रहेगी। इन सब के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :
पचंकूला पुलिस नें 2 किलो 481 ग्राम गांजा छिपानें वालें सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व नशीला नशीले पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को 2 किलो 481 ग्राम के मामलें नशीला पदार्थ छिपानें के वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुम कुमार पुत्र तरुण कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 01 अप्रैल 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम करते हुए गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 17 पचंकूला के ऊपर बनी पुलिया के पास से एक व्यक्ति नशीला पदार्थ 2 किलो 481 ग्राम गान्जा सहिता आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी सिह आरोपियो नें नशीला पदार्थ छिपाकर रखनें की साचिश रची थी । जो उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :
कोरोना महामारी के नियमों की पालना के साथ साथ यातायात के नियमों की भी पालना करें :- यातायात पुलिस पंचकूला
यातायात पुलिस पचंकूला ने वाहन चालकों की चैंकिग अभियान चलाते हुए आज सैक्टर 15 पचंकूला में यातायात नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों की उल्लघंना करनें वालों के चालान किए गये व चैकिंग के दौरान 2 लोगो के ड्राईविंग लाईसैन्स को ससपैण्ड किया गया । इसके साथ महिलाओ के बिना हैल्मेट का चालान किया गये तथा मास्क ना पहननें वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की गई ।
· नाका चैकिंग के दौरान रेड लाईट जम्प करनें वालों शरारती व्यकितयो को काबू करके चालान करते हुए जागरुक किया गया कि रेड लाईट करनें से आप जल्दबाजी में चलते हुए दुर्घटना का शिकार हो सकते हों । यातायात के निमयों की पालना करके अपनें को व दुसरो को सुरक्षित रखें ।
· यातायात निरिक्षक सुखदेव सिह ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि यातायात पंचकूला में किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना ना हों व कहा कि सडक दुर्घटना अक्सर यातायात के नियमों की उल्लघना करनें पर ही होती है । इसलिए आप लोगो से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें व खुद को सुरक्षित करें ।
· निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि महिलाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर हैल्मेट या पीछे सीट पर बैठते समय हैल्मेट का प्रयोग करें । इसके अलावा सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना सीट बैल्ट, बिना हैल्मेट, गल्त रास्ते का उपयोग करनें वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नही जायेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!