पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 12 सितंबर
पंचकूला 12 सितम्बर:
क्राईंम ब्रांच पचंकुला मोटरसाईकिल छिनने वाले अपराधियो को किया काबू ।
सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज श्री अमन व उनकी टीम ने कल दिनाक 11.09.2020 मोटर साईकिल स्नैंचिग के मामले मे दो आरिपयो को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी पुत्र गन्गा वासी आशियाना सैक्टर 26 पचंकुला तथा किशन पुत्र हेत राम वासी सैक्टर 28 पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.09.2020 को शिकायकर्ता तुलसी राम यादव पुत्र श्री राम अवध यादव का निवासी सैक्टर 26 पचकुला मे रात को अपने घर पर जा रहा था । करीब 10.30 बजे वह अपनी मोटर साईकिल को साईड मे खडी करके चाबी निकालकर बाथरुम के लिए गया तो तभी वह चार लडके आये तभी शिकायतकर्ता के हाथ से जबरदस्ती चाबी छिनकर मोटरसाईकिल को भगा कर ले गये । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यावाही हेतु अभियोग मिसल क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला मे भेजी गई । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला ने अभियोग मे गहनता से जाँच करते हुए । अभियोग मे दो आरोपियो को गिरप्तार कर लिया गया है वह आरोपियो से छीनी गई मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच पचकुला ने ग्राम भानु (पचंकुला) से चोरी हुई भैसो को बरामद करवाया गया ।
सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम बडी मेहनत व सहयोगिता से कार्य करते हुए कल दिनाक11.09.2020 को गाँव भानु से दिनाक 09/10-09-2020 की रात्री को चोरी हूई तीन भैसो को बरामद करवाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.09.2020 को बलविन्द्र सिह पुत्र हरि सिह वासी गाँव भानु जिला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनाक 10.09.2020 को जब वह सुबह 4 बजे भैस को दुध निकालने गया तो उसके घर से तीनो भैंसे गायब मिली जो किसी अन्जान व्यकित दवारा चोरी की गई थी । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना चण्डीमन्दिर मे कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया तथा अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के दवारा अमल मे लाई गई । अभियोग मे गहनता से छानबीन व आसपास के पुलिस जिलो से घटना के बारे मे सम्पर्क करके अभियोग मे कडी मेहनत से कार्य करते हुए चोरी की गई भैसो को बरामद मालिक को बरामद करवा दिया गया है ।
पुलिस ने नाकाबन्दी, गस्त पडताल के दौरान सख्ताई करते हुए अवैध नशीला पदार्थ 500 ग्राम अफीम सहित व्यकित को काबू करने मे सफलता हासिल की ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तसकारो पर नियत्रंण करते हुए आज दिनाक को थाना चण्डीमन्दरि के प्रबधक थाना निरिक्षक दीपक कुमार व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये सख्त निर्देशो की पालना करते हुए अपने थाना क्षेत्र मे सर्तकता के साथ नाकाबन्दी करते हुए आज सुबह 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया गया । जो काबू किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ शोकी पुत्र हुक्कम चन्द वासी बरवाला पचकुला के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशो के तहत नाका लगाये हुए थे तथा इसी के तहत टीम सरकारी गाडी सहित इन्ड्रस्टिरियल अलीपुर के पास मौजूद थी । अचानक एक कार जिसमे तीन लडके मौजूद थे । जिसको शक की बुनाह पर रोक कर चैकिग की गई । जिस कार की चैकिग करने पर एक लिफाफा बरामद किया जिस लिफाफे मे से काले रगं का नशीला पदार्थ बरामद हुआ । जिसको सुघकर व अनुभव के आधार पर अफीम पाई गई । जिसका वजन कांटा करने पर 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम हुआ । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया ।
पुलिस ने नाकाबन्दी, गस्त पडताल के दौरान सख्ताई करते हुए अवैध नशीला पदार्थ 500 ग्राम अफीम सहित व्यकित को काबू करने मे सफलता हासिल की ।
पुलिस ने रात को नाकाबन्दी व गस्त पडताल के दौरान बढाई सख्ताई ।
सौरभ सिह भा.पु.से.,, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने व अपराधियो को पकडने के लिए व नशे के तसकरो पर नियत्रण करने के लिए पचंकुला के क्षेत्र मे नाका पर सख्ताई की गई है । ताकि पचकुला क्षेत्र मे किसी भी असामाजिक गतिविधी पर नियत्रण किया जा सके । जैसे कि आज पचंकुला पुलिस ने नाको पर सख्ताई करते हुए आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा लगाये गये नाको पर तैनात की गई पुलिस बल ने अवैध नशील पदार्ध 500 ग्राम अफीम सहित एक व्यकित को काबू भी किया गया । ताकि इस प्रकार के नशा तसकरो को काबू किया जा सके व होने वाले अपराधो पर लगाम दी जा सके ।
अगर आप पचकुला मे जा रहे हो तो कृपा वाहनो के कागजात साथ लेकर जाये व वाहन चलाते समय सभी ट्रैफिक के नियमो की पालना करके । तथा कोरोना के बडते सक्रमण पर रोक लगाने के लिए कोरोना के दिये गये नियमो की पालना करे । जैसे की मास्क पहनना व उचित दुरी बनाए रखना इत्यादि ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!