पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 19 अगस्त :
पचंकुला पुलिस ने महिला के साथ मारपिटाई के मामले मे किया एक को काबू ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना कालका की टीम ने दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 18.08.2020 महिला के साथ मारपिटाई करने के मामले मे तीन आरोपियो को काबू किया गया । काबू किये गये आरोपियो की पहचान सुरेश पटेल पुत्र राजेन्द्र सिह वासी धर्मपुर कालोनी कालका व अतिरिक्त दो महिला आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार को शिकायतकर्ता महिला जो घर के पास के करियाणा स्टोर की दुकान से घर का सामान खरीद कर अपने घर वापिस आ रही थी । जो बीच रास्ते मे आरोपीयान लोहे के पाईप व डण्डे लेकर खडे थे । जिन्होने शिकायतकर्ता को पाईप व डण्डे के साथ मारपिटाई की । शोर मचाने के आसपास के लोगो ने बचाया । जिसकी शिकायत थाना मे प्राप्त होने पर थाना कालका की टीम ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए । आरोपीयो के खिलाफ धारा 148/149/323/341/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो कल दिनाक 18.08.2020 को अभियाग ने गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पचंकुला पुलिस ने घर मे घुस कर धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 19.08.2020 को घर मे घुसकर धमकी देने के मामले मे किया एक को काबू । काबू किये आरोपी की पहचान जोगिन्द्र सिह पुत्र पुत्र अवतार सिह वासी भाखपुर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने दरखास्त दी थी की उपरोक्त आरोपी दिनाक 08.07.2020 को शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व मारने की धमकी दी । जो दरखास्त पुलिस चौकी रामगढ मे प्राप्त होने पर पुलिस चौकी रामगढ ने प्राप्त दरखास्त पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके आरोपी के माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।
घर से बाहर मुँह ढक्कर ना निकलने वाले पर होगी कार्यवाही
पचंकुला पुलिस ने एक विशष अभियान की शुरुआत की है । जैसा की देखने मे आ रहा है । कोरोना वायरस बडते सक्रमण मे लोग बिना मास्क लगाकर लापरवाही कर रहे है । कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण को देखते हुए कोविड-19 के नियमो की पालना ना करने वालो पर की जायेगी कार्यवाही । पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक, सभी प्रभारी पुलिस चौकी , सभी ट्रैफिक युनिटो को सख्त निर्देश दिये है । कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने वाले को बक्शा नही जायेगा । जैसा कि पचंकुला पुलिस ने पिछले दिनो मे चालान मुक्त दिवस के रुप मे मनाया था । जो सभी पचंकुला पुलिस ने पचकुला क्षेत्र मे कोरोना से बचने के लिए फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए नियमो को अपनाने बारे जागरुक किया था ।
जेसै, कि प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा है, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । उसको किसी भी सुरत पर बख्शा नंही जाऐगा ।
जैसा कि पुलिस ने के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो पर पचंकुला पुलिस की सभी युनिटो के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के 6664 चालान कर चुकी है । जो चालान कि राशि 500/-रुपये है । जो पचंकुला पुलिस की कार्यवाही मास्क ना पहनने वालो पर अभी जारी है । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।
1. 1. घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे । मास्क ना मिलने पर होम मेड मास्क, गमछा, रुमाल, और डुपट्टे का प्रयोग फेस कवर के लिए किया जा सकता है
2. 2. मुँह व नाक पुरी तरह से ढका होना चाहिए व मास्क लगाने व हटाने के बाद हाथ साबुन से धोए व साथ ही मास्क पहनने के दौरान भी सोशल डिस्टैन्सिग मैटेन करे ।
यातायात पुलिस पचंकुला के द्वारा ट्रैफिक के नियमे की पालना करने के लिए लगाये ट्रैफिक नियमे के लगाये साईन बोर्ड ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार यातायात पुलिस पचंकुला, पचकुला मे यातायात को सुचारु रुप से चलाने व यातायात के नियमो का पालन करने हेतु पचंकुला मे सभी जगह पर साईन बोर्ड लगा रही है । ताकि पचंकुला वासी ट्रैफिक के नियमो का पालन करते हुए सडक दुर्घटना से बच सके । निरीक्षक यातायात पचंकुला निर्देश दिये कि । यातायात नियमो की उल्लंघना करने वालो को बक्शा नही जायेगा । क्योकि पचकुला मे सभी नाका व ट्रैफिक लाईट पर कैमरो की नजर मे है आप
यातायात के नियमो की उल्लंघना करने पर आप पर जुर्माना किया जायेगा । जैसे की गाडी चलाते समय कृपा सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व मोटर बाईक चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करे । ट्रैफिक लाईट ,अन्य यातायात के नियमे की पालना करे ।
पचंकुला मे लगाये गये ट्रैफिक लाईट पर म्युजिक व साईन बोर्ड के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों दी जा रही है जानकारी ।
यातायात पुलिस पचंकुला
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!