Tuesday, November 26

पंचकूला, 24 जुलाई :

40 ग्राम हिरोईन के साथ दो काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 23.07.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 19 व 26 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपीयो को काबू किया गया है । दोनो आरोपियो से 20-20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई ।

              1.  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-26, पंचकूला की टीम बराए के पास गश्त पडताल के दौरान प्राप्त सुचना मुखबर खास दवारा मल्ला रोड पिन्जौर पर दौराने नाकाबन्दी करने पर एक युवक को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 20 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

               आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र रमेश वासी निरन्जन जींद वासी जीन्द के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर मे 21-61-85 एन॰डी॰पी॰एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

              2.  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, पंचकूला की टीम बराए के पास गश्त पडताल के दौरान सैक्टर 12,14,20,21 पचंकुला मे अचानक सैक्टर 20 की तरफ से एक कार आती दिखाई दी । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुडने लगे  । जिस को साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारीयो की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 20 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

                आरोपी की पहचान तरुणबीर सिह  उर्फ लक्की पुत्र हरजीत सिह वासी कनगुवाल कालका जिला पचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

DGP Police Haryana के दवारा चलाए गये अभियान के तहत पचकुला पुलिस की कार्यवाही

                             माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । जिस अभियान मे नशे तस्करो को पकडने व  Proclaimed Offender , Bail Jumper and Most Wanted Criminals को पकडने, अवैध असला रखने वाले के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ  पचकुला पुलिस ने  एक Most Wanted Criminal को काबू को किया । जो की डकैती के मामले proclaimed offender था ।  जिस को पकडने पर पचंकुला पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम भी रखा है । जिस अपराधी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला ने गिरफ्तार कर लिया गया । जिसकी पहचान अजय उर्फ अज्जु पुत्र बलवन्त सिह वासी सैणी माजरा थाना नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश है ।  इसके अलावा अभी तक इस अभियान मे  कार्यवाही करते हुए 04 Bail Jumper & 12 Proclaimed offenders को काबू कर चुकी है ।

                                इसी अभियान के तहत अवैध असला रखने वालो पर भी पुलिस कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को भी क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला दवारा काबू किया गया है जिन आरोपीयो से एक अवैध देस्सी कटटा व दो जिन्दा कारतुस बरामद किये है । पकडे गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी थाना भुन्ना, जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल नया गाँव जिला मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी मिटठी सुरेडा जिला सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला के रुप मे हुई । जिनके खिलाफ थाना पिन्जौर असला अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।

                                 इसी अभियान के तहत अवैध रुप से नशे के तस्करो पर कार्यवाही करते हुए पचकुला पुलिस ने 44.48 हिरोईन सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार काबू किया गया । जिन आरोपियो से अल्ग अल्ग मात्रा मे अफीम बरामद की गई है । 2 आरोपीयो को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला व 1 आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला के दवारा काबू किया गया । पकडे गये आरोपियो की पहचान विनोद उर्फ कोकील उर्फ प्रन्था पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका पचंकूला जिस से 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद की जिसके खिलाफ थाना कालका मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है व सन्दीप पुत्र रमेश वासी निरन्जन वासी जीन्द हरियाणा जिस से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच 26 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है व तरुणबीर सिह  उर्फ लक्की पुत्र हरजीत सिह वासी कनगुवाल कालका जिला पचकुला जिस आरोपी से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 20 मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । आगे भी पचकुला पुलिस की इस अभियान के तहत कार्यवाही जारी है ।

पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने के लिए जारी है ।

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.