पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 24 जून :

छेड़छाड़ करने वाले को व्यकित को किया का काबू

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर चण्डीमन्दिर पचकुला की टीम के द्वारा लडकी के साथ हुई  छेड़छाड़ के आरोप मे पचंकुला पुलिस ने किया आरोपी को काबू , पकडे जाने वाले आरोपी की पहचान  पवन उर्फ बन्टी पुत्र हेमराज वासी बरवाला पचंकुला के रूप मे हुई है ।

     बीते दिनो मे थाना चण्डीमन्दिर मे मिली शिकायत पर कार्यवाही करते हुए । पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  के द्वारा अभियोग दर्ज करके मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । तथा आरोपी को पेश न्यायालय किया गया ।

सामान्य हस्पताल सैक्टर 06 पचंकुला मे हस्पताल के कर्मचारीयो वा पुलिस के साथ हुए झगडे के मामले मे किया एक व्यकित को काबू

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पचंकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए ,पुलिस थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम के द्वारा सरकारी हस्पताल सैक्टर 06, पचकुला मे हुई वारदात मे किया, एक व्यकित को किया विधी-पूर्वक गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान अभिशेक कुमार पुत्र  आंचल कुमार वासी  बलटाना  जिरकपुर के रूप मे हुई है ।

              सामान्य हस्पताल सैक्टर 06 मे हुऐ झगडे के मामले मे साथी कर्मचारियो के साथ व पुलिस कर्मचारियो के साथ हुए हुई लडाई झगडे मे गाली गलौच वा सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप मे मे  थाना सैक्टर 05 मे अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को विधी- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

अवैध खनन के मामले मे किये जब्त 3 ट्रैक्टर वा 2 ट्राली, जिन पर होगा भारी जुर्माना

             पुलिस आयुक्तालय पचंकुला के पुलिस कर्मियो द्वारा जिला पचंकुला मे अवैध खनन के विरुद कार्यवाही करते हुए । अवैध खनन के मामले मे दिनाक 23/24.06.2020 की रात को पुलिस चौकी बरवाला के बतौड गाँव के साथ लगती टांगरी नदी मे अवैध खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर ट्राली दोनो मार्का स्वराज 855 तथा एक अन्य ट्रैक्टर मार्का महिन्द्रा अर्जुन जो भी अवैध खनन मे मदद कर रहा था , को काबू करके पुलिस चौकी बरवाला के आहता मे लेकर आये , जहाँ पर खनन अधिकारी को बुलाया गया जिसने तीनो ट्रैक्टरो व दोनो ट्रालियो को जब्त व चालान काटकर पुलिस चौकी बरवाला मे बन्द किया गया । खनन अधिकारी ने यह भी बतलाया कि प्रत्येक ट्रैक्टर ट्राली पर तकरीबन 2.5 लाख रुपये का जुर्माना विभाग दवारा किया जाऐगा तथा यदि इन वाहनो का अवैध खनन बारे कोई पूर्व इतिहास होगा तो जुर्माना की राशि दो गुणा हो सकती है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply