शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की एक विशेष मीटिंग जालन्धर दफ्तर हुई जिसमें विशेष तौर पर इस बात पर चर्चा की गई कि आज कल आये दिन शहर के कुछ लोगो जोकि अपने आपको प्रधान कहते उनके द्वारा सही ट्रेवल एजेंटों को तंग परेशान किया जा रहा है, जिसके पर आज की हुई मीटिंग में जिला प्रधान रोहित जोशी द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा की अगर कोई प्रधान या संस्था किसी सही व्यक्ति को तंग परेशान करती है तो शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ऐसे प्रधानों का विरोध करती और साथ ही जिला प्रधान ने कहा कि सही तरीके से काम करने वाले ट्रेवल एजेंट से ऐसे प्रधानों से डरे नही बल्कि इसे प्रधानों को बेनकाब करे।
इस के लिए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे शहर मे सही तरीके से कम करने वाले ट्रेवल एजेंट के साथ खड़ी है और अगर किसी को कोई प्रधान अवैधरूप से तंग परेशान करता है तो पीड़ित ट्रेवल एजेंट उन्हें उनके नम्बर 98726-42222 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकता है।