सेक्टर 14 पॉकेट ए मार्किट एसोसिएशन ने मकर संक्रांति पर चलाया भंडारा, एस्टेट ऑफिसर राजेश कोथ भी पहुचे
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15 जनवरी :
सेक्टर 14 पॉकेट ए मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विनोद तोसावड़ की अध्यक्षता में सेक्टर 14, गेट नंबर 1 पर मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर राजेश कोथ ने किया तथा सभी व्यापारी भाइयों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के सदस्यों ने बुक्के देकर एस्टेट ऑफिसर राजेश कोथ का स्वागत किया। भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से भण्डारे का सुचारु रूप से आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रवीण सिंगल, रघुवीर लाम्बा, राजकुमार सरदाना, योगेश मित्तल, विनय पंवार, राजवीर सिंह, प्रदीप गोयल, अमित अग्रवाल, पॉकेट बी के प्रधान धर्मेंद्र मलिक, विनय निझावन, संजय सोनी, सतीश जैन, गणेश अग्रवाल, प्रमोद गर्ग , मनीष सोनी, भारत सोनी, मनोज सिंगल, गोविन्द बंसल, हिमांशु बंसल, साहिल बंसल, जितेंद्र भारती सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।