Monday, December 30
  • गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचे विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की तरफ से रखे गीता सत्संग में आरती में भी लिया हिस्सा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28       दिसंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा अंबाला शहर के पुलिस लाइन ग्राऊंड में रखे दिव्य गीता सत्संग में हिस्सा लिया व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। और स्वामी ज्ञानानंद ने वीरेश शांडिल्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर मंच पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, जीओ गीता केचेयरमैन दीशू साड़ी के मालिक दिनेश ग्रोवर, पत्रकार सुमन भटनागर, अनुभव अग्रवाल, एसडीएम दर्शन कुमार, बलदेव नगर के थाना प्रभारी, सुनील वत्स, राजू चावला, अजय चावला, पूर्व पार्षद प्रेम गोसार्इं, विवेक चावला हैप्पी, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व श्री खाटू श्याम द्वादशी सेवा मंडल के प्रधान हर्ष सेठी व रमी भी मौजूद रहे। 

वीरेश शांडिल्य ने जहां गीता मनीषी व विश्व में गीता का प्रसार प्रचार कर रहे स्वामी ज्ञानानंद का आशीर्वाद लिया, उनके मुखारबिंद से सत्संग सुना वहीं उन्होंने दिव्य गीता सत्संग में आरती में भी हिस्सा लिया और सबके भले की कामना की और दुआ की कि अंबाला में सुख समृद्धि रहे। ज्ञानानंद जैसे संत जो सनातन व भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए मुहिम छेड़े हुए हैं और भारत सहित विश्व में जीओ गीता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं इससे निश्चित तौर पर भारतीय संस्कृति मजबूत होगी। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी ज्ञानानंद कई दशकों से गीता को घर घर तक पहुंचा रहे हैं। हजारों वर्ष पहले लिखी गीता में हर बात का जवाब है। गीता हमें संस्कारों से जोड़ती है। गीता हमें बड़े छोटे का आदर करने का संदेश देती है।

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद ने तो गीता के प्रचार के साथ साथ पोलियो ग्रस्त हजारों बच्चों के ऑपरेशन करवाए। आज भी स्वामी ज्ञानानंद जी हजारों गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि साल के अंत में स्वामी ज्ञानानंद ने अंबाला में जीओ गीता परिवार की तरफ से जो भव्य गीता सत्संग रखा उससे अंबाला के लोगों में भगवान से जुड़ने की आस्था आने वाले साल में और मजबूत होगी।