Tuesday, December 24
  • पुलिस हिन्दु नेताओं को खालिस्तानी व कट्टरपंथियों का निवाला न बनने दें: वीरेश शांडिल्य
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य अमृतसर में शहीद सुधीर सूरी की बरसी पर भिंडरावाला व खालिस्तानियों पर भड़के
  • शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर,  05  नवंबर:

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य खालिस्तानियों व कट्टरपंथियों द्वारा मौत के घाट उतार शहीद किए गए सुधीर सूरी की दूसरी बरसी पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ अमृतसर पहुंचे और सुधीर सूरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कई हिन्दु नेताओं की मौजूदगी में शहीद सुधीर सूरी के नाम पर एक एंम्बुलेंस का उद्धाटन किया। इस मौके पर शिव सेना बाला ठाकरे के हरविंदर सोनी, शिव सेना बाल ठाकरे(शिंदे ग्रुप) के प्रधान हरीश सिंगला, हिन्दु नेता संदीप पाठक, भगवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंख, शिवम कुमार सुनील भसीन, विपिन नैय्यर, सन्नी, हरदीप शर्मा, सलील बिल्ला, विक्रम गंगोत्रा, सचिन बहल, सन्नी मेहता, सुरेंद्र पाल केके, गोल्डी पाहवा सहित भारी संख्या में सनातन धर्म समाज से जुड़े लोग मौजूद थे। इस मौके पर सुधीर सूरी के छोटे भाई ब्रिज मोहन सूरी व उनके भतीजे सरयांस सूरी ने सभी आए हिन्दु नेताओं का अमृतसर पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। सुधीर सूरी के निवास व आसपास पर सुरक्षा का कड़ा घेरा था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यहां पंजाब पुलिस खड़ी है यह वही पंजाब पुलिस जिसने अपना खून देकर पंजाब में अमन शांति पैदा की। पंजाब पुलिस के उदाहरण पूरे विश्व में दिए जाते हैं लेकिन जिस तरह 4 नवंबर 2024 एसीपी व हथियारों से लैस 2 दर्जन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में खालिस्तानी व कट्टरपंथी समर्थक सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए सुधीर सूरी को मौत के घाट उतार गया और पंजाब पुलिस देखती रही आज उनकी आंखों में आंसू नहीं खून के आंसू हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब पुलिस या पूरे देश की खाकी किसी भी देश भक्त व सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़ने वाले चाहे हिन्दु नेता हों या किसी अन्य समाज से उन्हें किसी कीमत पर भी खालिस्तानी कट्टरपंथी, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों सहित बब्बर खालसा भिंडरावाला टाईगर फोर्स सहित जैसे आतंकी संगठनों का निवाला न बनने दें। 

शांडिल्य ने अमृतसर में भिंडरावाला व खालिस्तान की मुहिम को ललकारते हुए कहा कि आज खालिस्तानी या भिंडरावाला समर्थक हिन्दु नेताओं को पुलिस सुरक्षा के बीच में मारकर पंजाब पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे है और कल जब एक एक हिन्दु नेता यह कट्टरपंथी व खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले मार देंगे तो उसके बाद इनका निशाना पुलिस व राजनीतिक पार्टियों के लोग होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं और जिन आतंकवादियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या की उन्होंने जब 2004 में चंडीगढ़ बुडैल जेल ब्रेक की तो उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस बेअंत सिंह ने पंजाब को हरियाली खुशहाली दी, रंगला पंजाब बनाया उस बेअंत सिंह के चिथड़े उड़ाने वाले आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा जब दिल्ली तिहाड़ जेल से बाई रोड चंडीगढ़ व रोपड़ की अदालत में पेश होने आते थे तो उन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए और सरकार का खर्चा बचाने को लेकर 2008 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका अपने फ्रंट के माध्यम से दायर की और इन आतंकवादियों की तिहाड़ से सुनवाई वीसी से करने को लेकर मांग की जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार किया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला जिसने निर्दोष हिन्दुओं की हत्या की जब उसका साहित्य पंजाब में बिक रहा था उसे रोकने को लेकर उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने 2009 में हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को सलाम करते हैं। खास कर सुधीर सूरी की माता को नमन करते हैं जिन्होंने अपने बेटे को सनातन के लिए पंजाब की शांति के लिए शहीद कर दिया और अपने दूसरे बेटे ब्रिज मोहन व पोते सरयांस सूरी को फिर सनातन की सेवा में लगा दिया और आज सुधीर सूरी की बरसी पर अमृतसर के लोगों के लिए शहीद सुधीर सूरी की याद में एम्बुलेंस सेवा शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि पंजाब के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जागना होगा और पुलिस को फ्री हैंड देना होगा। खालिस्तान की बात करने वाले देशविरोधी संविधान विरोधी हैं। जरनैल सिंह भिंडरावाला को अमृतसर में ललकारते हुए कहा कि यह वहीं भिंडरावाला था जिसने पंजाब पुलिस के डीआईजी को मारकर उसके पार्थिव शरीर को भी उठाने नहीं दिया था तो क्या आज पंजाब पुलिस उन लोगों की सुरक्षा नहीं करेगी जो खालिस्तान को देशद्रोहियों को आतंकी संगठनों को कट्टरपंथियों को ललकार रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अक्सर उन्होंने खबरें पढ़ी व सुनी हिन्दु नेताओं के बारे में कहा जाता है कि वह सुरक्षा लेने के लिए खालिस्तान को ललकारते हैं आतंकवाद को ललकारते हैं इस पर शांडिल्य ने खुले मंच से हजारों लोगों व पंजाब पुलिस की मौजूदगी में कहा कि देश के हर नागरकि को सुरक्षा लेने के लालच में खालिस्तानी मुहिम आतंकवादी मुहिम देशद्रोहियों के खिलाफ बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पंजाब के हिन्दु नेताओं के कारण ही आज जरनैल सिंह भिंडरावाला मुहिम देश में नहीं फैल रही। इन्हीं हिन्दु नेताओं के विरोध के कारण आज जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह मुहिम चलाने वाला अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल में बंद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज से 22 साल पहले 2002 मे वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को ललकारते हुए बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली थी उन्होंने कहा कि आलोचना करना बहुत आसान है। आतंकवाद के खिलाफ, खालिस्तान के खिलाफ, कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने के लिए बहुत जिगर चाहिए। उन्होंने पंजाब पुलिस को कहा कि पंजाब को बचाओ, हिन्दु नेताओं को बचाओ उनकी रक्षा करो, पंजाब को खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों के हवाले न होने दो और जिस तरह आए साल भिंडरावाला की बरसी के नाम पर हिन्दु समाज को प्रताड़ित किया जाता है वह बंद हो। उन्होंने कहा कि वह जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम व खालिस्तानियों की मुहिम दसों गुरूओं की सोच से अलग है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब में खालिस्तान के खिलाफ आर पार की लड़ाई छेड़ेंगे और उन्होंने मंच से कहा कि सबसे पहले 2022 में उन्होंने पंजाब के राज्य पाल को ज्ञापन दिया था कि अमृतपाल आतंकवादी है, पाकिस्तान का एजेंट हैं इसके साथ चल रहे हथियार बंदो को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री से सुधीर सूरी की प्रतिमा लगाने को लेकर जगह की मांग की और साथ ही ऐलान किया कि अगले साल हरियाणा व चंडीगढ़ में सुधीर सूरी की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त बरसी मनाएगा और साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुधीर सूरी की हत्या करने वाला व्यक्ति असली आरोपी नहीं इसके तार कनाडा व पाकिस्तान से मिलेंगे इसके तार अमृतपाल सिंह के साथ मिलेंगे इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान अमित शाह को पत्र लिखकर सुधीर सूरी हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई को देने की मांग करें जिससे यह संदेश जाएगा कि भगवंत मान सरकार पंजाब में हिन्दु नेताओं को संरक्षण दे रही है और सुधीर सूरी परिवार सहित पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को केंद्र व राज्य सरकारें सुरक्षा प्रदान करें अन्यथा पंजाब में फिर आतंकवाद आने से कोई नहीं रोक सकता। वीरेश शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को कहा कि वह खालिस्तान के खिलाफ खुल कर बोलते हैं वह आज तक सुधीर सूरी के निवास पर क्यों नहीं गए? क्यों पंजाब के किसी हिन्दु नेताओं के निवास पर नहीं पहुंचे? उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू के अंदर अपने दादा सरदार बेअंत सिंह वाली सोच है इसलिए रवनीत बिट्टू की अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री की सोच पंजाब के हिन्दुओं को नजर आनी चाहिए और वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के हिन्दु नेताओं की सुरक्षा मजबूत करने की मांग करें। शांडिल्य ने कहा कि अगर अब पंजाब का माहौल खराब हुआ तो फिर कोई बेअंत सिंह नहीं मिलेगा। अगर कोई सूरी जैसा खड़ा होता है तो उसे पुलिस सुरक्षा में मार दिया जाता है। शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है, निर्दोषों की हत्या करने वाले पंजाब में खालिस्तान मुहिम को जन्म देने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड गुरू घरों में गुरू ग्रंथ साहिब से पहले देखने को मिलते हैं जो पहली पातशाही से लेकर दसवीं पातशाही का अपमान है। अगर कट्टरपंथी शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान चाहते हैं तो फिर पाकिस्तान में जाकर यह मुहिम क्यों नहीं चलाते जहां पवित्र ननकाना साहिब, राजा रणजीत सिंह का राज और गुरूद्वारा करतारपुर पाकिस्तान में है वहां जाकर खालिस्तान की मुहिम चलाओ फिर एंटी टेरोरिस्ट फं्रट इंडिया उनके साथ है। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को सुधीर सूरी ने अमृतसर पहुंचने पर दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।