रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 25 अप्रैल :
यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग की सदस्य डॉ. गुरबिंदर कौर बराड़ को उनके विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा से जोड़ने के प्रयासों और स्टडी सर्किल के कार्यक्रमों में उनकी पूर्ण भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें स्टडी सर्किल द्वारा भेजे गए तेज सिंह और प्रकाश सिंह ने कॉलेज इंचार्ज डॉ. सम्राट खन्ना और पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. परमिंदर सिंह तग्गड़ की मौजूदगी में सम्मानित किया। कॉलेज इंचार्ज और स्टाफ ने गुरबिंदर कौर को हार्दिक बधाई दी। डॉ. गुरबिंदर कौर को सम्मानित करते हुए तेज सिंह प्रकाश सिंह डॉ. सम्राट खन्ना और डॉ. परमिंदर सिंह तग्गड़।