Monday, March 31

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 मार्च :

खंड के गांव प्रभुवाला में पीर बाबा फुटबॉल क्लब ट्रस्ट द्वारा दूसरा डे नाइट टूर्नामेंट डे नाइट फुटबॉल कप का आयोजन प्रभ्रवाला में किया जा रहा है। जिसमें 24 टीम में हरियाणा भाग ले रही है हरियाणा पंजाब और हरियाणा पंजाब बेस्ट में की उत्कृष्ट टीम में इसमें हिस्सा ले रही हैं मैच देखने योग्य है।  प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

 पूर्व खिलाड़ी पूर्व सरपंच राजकुमार बेदी ज्ञानचंद शर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अंबेडकर सभा के प्रधान प्रेम एकलव्य सुभाष जांगड़ा बलजीत निंबारण आदि ने किया।प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 71000 द्वितिय पुरस्कार 51000 तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार टीमों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था भी पीर बाबा फुटबॉल क्लब द्वारा की गई है । शुभारंभ के दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया  30 मार्च को फाइनल मुकाबला रात्रि कल में होगा। विजेता टीमों को पुरस्कार देने के लिए अनेकगणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

प्रतियोगिता में कमेटी प्रधान सन्नी सरदार सचिव चनवीर तूर उपप्रधान अंकुश सेलवाल   सहसचिव  राजेंद्र सेन विशाल बेदी विकास बेदी रोहित  मनोज बसानीवाल आरडी  सेलवाल फुटबॉल प्रशिक्षक संगम बेदी आदि अनेक लोग मौजूद रहे और प्रतियोगिता का संचालन बखूबी करवा रहे हैं।