Saturday, March 29

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26 मार्च :

जैन साधु उपेंद्र मुनि के प्रवचन लितानी में आगमन पर चल रही थी तो उसे दौरान पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक प्रवचनों में पहुंचे प्रवचन के दौरान जैन साधु उपेंद्र मुनि ने गुरु प्रेम सुख पुस्तकालय जैन स्थानक में कंप्यूटर्स के लिए कहा ताकि बच्चे वहां शिक्षा ग्रहण कर सके जैन साधु उपेंद्र मुनि  का आदेश मानते हुए पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक ने अगले दिन ही 10 कंप्यूटर भिजवा दिए। जिससे वहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे ।जैन साधु उपेंद्र मुनि जैन साधुओ में अपना एक विशेष स्थान रखते हैं और उन्हें के आदेशों की पालना करते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने गुरु प्रेम सुख लाइब्रेरी में कंप्यूटर महाराज जी के हाथों सौंप दिए। कंप्यूटर को सोपने के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप धमीजा हल्का निगरानी कमेटी के अध्यक्ष रामफल नैन अरुण कुमार सोहिम सिंह  सहित अनेक कार्यकर्ता पहुंचे। पूर्व मंत्री अनूप धानक ने जन सेवा में भी अपनी सत्ता में रहते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अब भी दिन-रात हल्के की सेवा के लिए काम करते रहते हैं।