Thursday, May 8

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 25 मार्च : 

जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में पुर्व प्रधान मलकीत सिंह महेड़ू ने स्पेशल बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया और इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों और स्टाफ के लिए लंगर लगाया और स्पेशल बच्चों की भलाई के लिए 21 हजार रुपए की राशि का चैक स्कूल कमेटी को सौंपा गया।

इस मौके बलजीत सिंह महेड़ू, श्रीमती रिपजीत कौर भी मौजूद रहे। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी के मैंबरों ने मलकीत सिंह महेड़ू को मुबारकवाद दी, बता दे कि मलकीत सिंह महेड़ू आशादीप वैलफेयर सोसायटी के जनरल सेके्रटरी और प्रधान पद की जिंमेवारी संभाल चुके है।

इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा, कर्नल गुरमीत सिंह, राम आसरा, तरनजीत सिंह सीए, एडवोकेट हरीश चंद्र अैरी, राम कुमार, राजेश जैन, मसतान सिंह ग्रेवाल, राजेश कुमरा, हरमेश तलवाड़, अनीता तलवाड़, एसपी जोशी, विनोद भूषण अग्रवाल, डा. मेहता और स्टाफ के मैंबर मौजूद थे।