पुस्तकालय में पढ़ने के बाद युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के मिल रहा है रोजगार :आशा
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 11 मार्च :
गुरु रविदास सेवा ट्रस्ट के पुस्तकालय के भवन का नींव पत्थर भाजपा नेत्री डॉ आशा खेदड ने रखा
इसकी अध्यक्षता प्रधान बलबीर सिंह बौद्ध ने की।
आशा खेदड ने कहा कि पुस्तकालय से जहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा और रोजगार के लिए उनके दरवाजे भी खुलेंगे। आशा ने कहा कि आज पुस्तकालयों के माध्यम से छात्र पढ़ कर बिना खर्ची पर्ची के सरकारी सेवाओं में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं यह सब भाजपा सरकार की देन है जिसमें आज युवाओं को मौका मिल रहा है । इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष सुशील साहूवाला उपाध्यक्ष सतवंत सिंह लोटे पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित लितानी ट्रस्ट के सदस्य सिकंदर, मास्टर रामकुमार, चरत सिंह, आज़ाद सिंह, पंजाब सिंह, रामकिशन, रामफल, हवा सिंह सरपंच राजेश कुमार, रामचंदर प्रभुवला बलवान सिंह, भले राम, हवा सिंह सेलवाल रघुबीर सिंह, रामेहर सिंह डुमरखा व महिला शाक्ति में चतरो बौद्ध, केला पति, कृष्णा, राजपति,मूर्ति देवी,नीना देवी, संतोष देवी आदि मौजूद थे।