Thursday, March 6
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां जल्द होंगी: वीरेश शांडिल्य 
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ सड़कों से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे हैं, 2002 में पहली बार उनके नेतृत्व में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक निकली थी आतंकवाद विरोधी रथयात्रा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 05 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी और हरियाणा पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अध्यक्षों की घोषणा 31 मार्च तक कर दी जाएगी। शांडिल्य आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पंजाब के पूर्व प्रभारी सुरेंद्र पाल केके के अंबाला शहर निवास पर फ्रंट के सदस्यों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, मनीष पासी, गुरशरण सिंह बिट्टू, महिंद्र कुमार, नवरत्न गर्ग, मदन भारद्वाज, विकास ग्रोवर, मोहन लाल, गोल्डी पाहवा भी मौजूद थे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए अनेकों रथ यात्राएं निकली हैं लेकिन आतंकवाद को ललकारते हुए उनके नेतृत्व में जुलाई 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा अपने जाबांज सदस्यों के दम पर निकाली और उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक पाकिस्तान आतंकवाद हो या खालिस्तान या फिर बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठन जो भारत के तिरंगे, भारत के संविधान के साथ साथ भारत की एकता और अखंडता को ललकारते हैं उनके खिलाफ मुहिम जारी रहेगी और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देश में जनआंदोलन तैयार करती रहेगी। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें मौत के घाट उतारने के लिए आतंकवादी लगातार साजिशें कर रहे हैं लेकिन उनकी मौत बंम गोली से आए और राष्ट्र की एकता को मजबूत करने के लिए आए उसके लिए वह तैयार हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके संगठन से जुड़ने के लिए कोई सदस्यता शुल्क नहीं है और देश में जो भी व्यक्ति भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, लाला लाजपतराय, चंद्रशेखर आजाद की सोच पर पहरा देने वाले हैं वह उनके संगठन से जुड़कर राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर सहित ग्रामीण स्तर तक काम करें। वीरेश शांडिल्य ने आहवान किया कि वह इस बार अपने संगठन में सुभाष चंद्र जैसे क्रांतिकारी सोच रखने वाले युवाओं को भी जोड़ेंगे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की बाजू बनेंगे। उन्होंने कहा कि खाली आतंकवाद का खात्मा सिर्फ सरकार की जिम्मेवारी नहीं होती इसके लिए राष्ट्रभक्तों, तिरंगे से प्यार करने वाले व शहीदों से प्यार करने वाले लोगों को आगे आना होगा।

 वीरेश शांडिल्य ने मीडिया में अपना मोबाइल नंबर 8221953333 जारी किया और सीधा उनसे जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भगत सिंह, उधम सिंह, असफाक, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा न होते तो खाली देश आजाद महात्मा गांधी नहीं करवा सकते थे इसलिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की बाजू बनने का काम करेगी।