- प्री बजट बैठक थोड़ी देर बाद होगी शुरू
- पंचकूला स्थित रेड बिशप में होगी रही है प्री बजट बैठक।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रेड बिशप पहुंचे।
अक्षय धीमान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर बुलाया था हमने अपनी बात रखी है मैंने तो कहा है उनसे की बजट आपका लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ-साथ क़र्ज़ भी बढ़ रहा है दोनों बातें साथ-साथ नहीं चलनी चाहिए
अगर बजट बड़ा है तो कर्ज घटना चाहिए और बजट का 35% के लगभग इससे ब्याज में किस्त में चला जाएगा तो विकास कैसे होगा और मैंने कहा है वेट किधरों में कमी करनी चाहिए ताकि जो डीजल और पेट्रोल पंजाब से पहले हरियाणा में सस्ता था आज महंगा होता है इससे लोगों को राहत मिले
गिनती तो है नहीं लेकिन विधायक काफी संख्या में पहुंचे हैं
रोहतक में सूटकेस मर्डर केस पर कहां की इसकी प्रॉपर तरीके से जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उसको सजा मिलनी चाहिए
माता जो आरोप लगा रही है संभव तभी है माता की संतुष्टि होना जरूरी है माता की संतुष्टि तभी होगी तब उसकी प्रॉपर जांच होगी