साईं मंदिर में भोले बाबा के स्वरूप को पंडित शंकराचार्य ने क्रिएट किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 फ़रवरी :
भगवान शिव, शंकर, भोलेनाथ, भोले भंडारी, पशुपतिनाथ कहें या फिर महाकाल… यह सभी भोले बाबा के विभिन्न स्वरूप ही हैं। शिवरात्रि के मौके पर पंचकूला के रामगढ़ में मोर ठिकरी स्थित साईं मंदिर में भोले बाबा के स्वरूप को पंडित शंकराचार्य ने क्रिएट किया। बताया, उज्जैन के महाकाल बाबा के रूप को बारह फुट चौड़ी और आठ फुट ऊंची इंस्टॉलेशन से तैयार किया। चुन्नी, गेंदा फूलों, ड्रम, फोटो आदि कई चीजें इस्तेमाल की। बाबा की इस पूरी इंस्टॉलेशन को तैयार करने में 10 से 12 घंटे का वक्त लगा।