- खुफिया एजेंसी को मेरा खालिस्तान के खिलाफ बोलना अच्छा नहीं लगता इसलिए मेरी हत्या की साजिश शुरू: वीरेश शांडिल्य
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सीएम सहित एडीजीपी सीआईडी, आईजी अंबाला व एसपी अंबाला को लिखा पत्र
- शांडिल्य बोले मोदी व अमित शाह का पुतला जलाने वालों के खिलाफ आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की और मुझे भिंडरावाला के खिलाफ बोलेन पर जेल में डाल दिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को शायद मेरे खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ बोलने से तकलीफ है इसलिए खुफिया एजेंसिया उनकी हत्या की साजिश रचवाना चाहती है और इसकी साजिश हरियाणा खुफिया विभाग ने शुरू कर दी है। वीरेश शांडिल्य आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होनें कहा कि जब बाढ़ ही खेत को खाएगी रक्षक ही भक्षक बनेंगे और संवैधानिक अधिकारों की उल्लंघना वही लोग करेंगे जो संविधान की शपथ लेकर पद पर बैठे हैं फिर उस व्यक्ति को कौन बचा सकता है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित एडीजीपी सीआईडी, आईजी अंबाला व एसपी अंबाला को पत्र भेज कर कहा कि उनकी सुरक्षा को हटवाने को लेकर साजिश शुरू हो गई है और यह साजिश हरियाणा का खुफिया तंत्र कर रहा है। हद की बात तो यह है कि जिस आतंकवादी भिंडरावाला ने 35 हजार से ज्यादा हिन्दु मारे और 90 से ज्यादा भारतीय सेना के जवान शहीद किए और पंजाब के डीआईजी एएस अटवाल को मौत के घाट उतारा और ढाई सौ से अधिक जवानों को जख्मी किया उस जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला फूंकने की बात कहने पर अंबाला पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जबकि अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला अंबाला पुलिस की मौजूदगी में जलाया गया किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया।
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर व गृह सचिव सुमीता मिश्रा श्वेत पत्र जारी करें कि क्या उनकी नजरों मं जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद है और उसका पुतला जलाने की बात कहना अपराध है और प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाना उनकी नजरों में अपराध नहीं है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा की खुफिया एजेंसियों को हरियाणा पुलिस को, हरियाणा के गृह विभाग को उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की खालिस्तानियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ मुहिम चलाना अच्छा नहीं लगता इसलिए अब हरियाणा की खुफिया एजेंसी ने उनकी हत्या की साजिश का मन बना लिया है। जल्द ही पूरे देश की जनता के सामने इस साजिश को रखा जाएगा और जल्द ही हरियाणा खुफिया विभाग की साजिश को बेनकाब किया जाएगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के खुफिया तंत्र ने पुलिस के कुछ अधिकारियों व एक राजनेता के इशारे पर उन्हें खालिस्तानियों व आतंकी संगठनों का निवाला बनाने की साजिश शुरू कर दी है।