Wednesday, January 15
  • आतंकवादियों को पंजाब में राजनीतिक पार्टी नहीं चलाने देगा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया : वीरेश शांडिल्य
  • अकाली दल वारिस पंजाब को मुंहतोड़ जवाब देंगे व नहीं होने दूँगा आतंकियों के मंसूबे कामयाब : वीरेश शांडिल्य
  • मुक्तसर में आतंकवादी भिंडरावाला, अमृतपाल सिंह और जगतार सिंह हवारा के पोस्टर लगाने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो: शांडिल्य
  • अमृतपाल समर्थक राजनीति के लिए आतंकवाद फैलाने की रच रहे है साजिश : वीरेश शांडिल्य
  • अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सबसे पहले एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने राज्यपाल पंजाब को ज्ञापन दिया था : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  14 जनवरी :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज मुक्तसर में अकाली दल वारिस पंजाब के गठन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आतंकवादी विचारधारा से जुड़े किसी भी राजनीतिक संगठन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि अकाली दल वारिस पंजाब को पंजीकरण से रोका जाए और ऐसे संगठनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा इसके लिए वह गृहमंत्री अमित शाह एवं चुनाव आयोग आयुक्त से मिलेंगे ।

वहीं शांडिल्य ने 35000 हिंदुओं के कातिल एवं भारतीय सेना के जवानों को शहीद करने वाले आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला, आतंकी अमृतपाल सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा के मुक्तसर में पोस्टर लगाए जाने की घटना की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि यह कृत्य देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है, और इस मामले में तुरंत देशद्रोह के तहत कार्रवाई डीजीपी पंजाब करने के आदेश दें ।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल समर्थक पंजाब में निजी फायदे के लिए आतंकवाद फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त किसी भी कीमत पर पंजाब में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा खालिस्तान ना पहले बना है और ना कभी बनेगा। पंजाब और भारत की अखंडता से खिलवाड़ करने वाले हर कट्टरपंथी और संगठन को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सबसे पहले एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों की राजनीतिक पार्टी बनाने की कोशिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब में मुंहतोड़ जवाब देगा और ऐसी किसी भी साजिश को नाकाम करेगा।

शांडिल्य ने यह भी कहा कि पंजाब की जनता को इस खतरे के प्रति सतर्क रहना चाहिए और ऐसे संगठनों के ख़िलाफ़ जनआंदोलन तैयार करना चाहिए । उन्होंने वादा किया कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा और इसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा और पंजाब में मुंहतोड़ जवाब इस आतंकी पार्टी को देंगे और पंजाब के हर जिला स्तर में जाकर आतंकी पार्टी के देश विरोधी कार्यों के बारे में जानकारी देंगे ।