Thursday, January 9

खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ने पर हजारों लोगों की मौजूदगी में वीरेश शांडिल्य सम्मानित 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जनवरी  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य को देश में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ने पर यंगस्टर वेलफेयर क्लब में बे्रव मैन अवार्ड से सम्मानित किया। वीरेश शांडिल्य को यह सम्मान जिला मोहाली में 23वें राज्य स्तरीय सुंदरकांड पाठ में यह सम्मान यंगस्टर वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष नितिश विज व क्लब के चेयरमैन हरबंश सिंह सहित क्लब के पदाधिकारियों ने सौंपा। यंगस्टर वेलफेयर के प्रधान नितिश विज जो पिछले 23 वर्षों से सुंदरकांड का पाठ मोहाली में करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बार 23वां सुंदरकांड राज्य स्तरीय हुआ है जिसमें पंजाब के अनेको हस्तियां व पंजाब पुलिस के एडीजीपी अजय पांडे सहित कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद थे। नितिश विज ने कहा कि यंगस्टर वेलफेयर क्लब जहां सनातन को मजबूत करने की पंजाब में मुहिम छेड़े हुए हैं वहीं हमेशा क्लब ने हिन्दु सिख भाईचारे को मजबूत करते हुए कार्य किए हैं। यंगस्टर वेलफेयर क्लब के प्रधान नितिश विज ने कहा कि इस बार क्लब ने निर्णय लिया था कि पंजाब सहित पूरे देश में आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वीरेश शांडिल्य को ब्रेव मैन अवार्ड दिया जाएगा और आज क्लब के सैंकड़ों सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य को ब्रेव मैन अवार्ड देकर उनकी मुहिम का समर्थन किया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज यंगस्टर वेलफेयर क्लब ने उन्हें बे्रव मैन अवार्ड देकर उनकी आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ मुहिम को उनकी आतंकवाद के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को बल दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज यंगस्टर क्लब ने 23वां प्रदेश स्तरीय सुंदरकांड पाठ के मौके पर उन्हें यह अवार्ड देकर उनका और हौंसला मजबूत किया है क्योंकि भगवान हनुमान अमर हैं और साक्षात धरती पर हैं। वीरेश शांडिल्य ने अवार्ड मिलने के बाद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पंजाब की अमन व शांति के लिए और हिन्दु सिख भाईचारे को मजबूत करने के लिए हमेशा मुहिम जारी रखेंगे और खालिस्तानी मुहिम के साथ साथ राष्ट्रद्रोही ताकतों के खिलाफ तब तक लड़ते रहेंगे जब तक शरीर में खून की अंतिम बूंद दौड़ रही है। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने पंजाब व देश की खुशहाली की कामना की और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान को बधाई दी जो उन्होंने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की मुहिम छेड़ी हुई है। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हैं जिन्होंने भारत का नाम विश्व में ऊंचा किया और भारत को विश्व गुरू बनाया और सनातन को मजबूत कर सौ करोड़ सनातनियों को राम मंदिर दिया। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, कौंसिल ऑफ लायर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन, गोल्डी पाहवा, संजीव सेठ सहित कई एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के पदाधिकारी भी वीरेश शांडिल्य के साथ मौजूद रहे।