Sunday, January 5

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 02 जनवरी  :

  अखिल भारतीय सेवा संघ ने अग्रवाल वैश्य समाज के साथ मिलकर नए साल के उपलक्ष में परिजात चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थल पर देश व प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया। संस्था के प्रधान सुमित मित्तल, सचिव संजीव राजपाल और कोषाध्यक्ष सुशील गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रवीन पोपली और डॉ. वैभव बिदानी उपस्थित रहे। यज्ञ क्रिया को विधि विधान से पतंजलि के डॉ. मुकेश कुमार, विनय मल्होत्रा और सुनील  कक्कड़ ने संपन्न किया। शहर की विभिन्न संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

        इस अवसर पर ललित बंसल, प्रांत की तरफ से महासचिव विनोद धवन, प्रचार सचिव संदीप भाटिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, जतिन वधवा, जोनी बंसल, प्रवीन अग्रवाल, मुकेश अरोड़ा, राजगुरु मार्केट के प्रधान रवि मेहता एडवोकेट, विनोद वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद सोनी, रमेश खुराना, पवन गोयल, प्रेम, नरेंद्र ढुल, गुलशन कथूरिया, सतीश भूटानी, गौरव कटारिया, आत्माराम, राम अग्रवाल, संजीव गोयल, अनिल गुप्ता, सुनील मित्तल, गोपाल, विनय जैन, साधिका अरोड़ा, अमित गर्ग, रामअवतार कंदोई, सचिन गुप्ता, विक्की बंसल, रिंकू बंसल आदि उपस्थित रहे।