17वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2024 का शुभारंभयुवा शक्ति का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी के साथ करें, के नारे के साथ हुआ
चंडीगढ़, 30 सितंबर 2024:
आज चंडीगढ़ प्रशासन में वित्त एवं पर्यटन सचिव सुश्री हरगुनजीत कौर, आईएएस द्वारा सेक्टर 42 स्थित चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 17वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2024 का उद्घाटन किया गया। जिसमें अमेरिका, स्पेन, नीदरलैंड, बुल्गारिया, रोमानिया, मिस्र, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल, भारत जैसे देशों से लोग भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ. मधु चितकारा, युवसत्ता के फाउंडर प्रमोद शर्मा और सीआईएचएम, चंडीगढ़ के प्रिंसिपल विशाल कालिया शामिल थे।
उद्घाटन सत्र में आईएएस हरगुनजीत कौर ने दस अलग-अलग देशों के बारह युवा नेताओं को जीवाईपीएफ 2024 युथ लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया। इनमें चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल विशाल कालिया, स्पेन के ओपन यूरोप विभाग की जूलिया विलाफ्रेंका, अमेरिका के हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर की जैकलीन केल्हेर और हेली ब्लेक, मलेशिया के सेपुतेह हिंदू युवा आर्गेनाईजेशन के प्रवीण और डॉ. लोशसेनी, चेन्नई के वेलम्मल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की वाइस प्रिंसिपल हेमलता श्री, मॉरीशस के ग्रैंड रिवर साउथ ईस्ट यूथ सर्कल के अध्यक्ष चंद्रवीर लछमुन, मॉरीशस के नेशनल यूथ काउंसिल की अंशिका रामदीन और नेमराज डूमकी, पंजाब के चितकारा यूनिवर्सिटी की डीन डॉ. संगीता पंत, नेपाल के सेंटर फॉर सोशल चेंज के पवन रॉय, तमिलनाडु के एकता परिषद के अजीत राजगोपाल और महाराष्ट्र के बॉम्बे सर्वोदय मंडल के लक्ष्मण गोले शामिल थे।
इस पूरे प्रयास के पीछे के विचार को साझा करते हुए, युवसत्ता के फाउंडर प्रमोद शर्मा ने कहा कि आज दुनिया इतिहास में युवा पीढ़ी आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं। ऐसे में, युवा सशक्तिकरण विश्व में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है, जिसे कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी संगठन नहीं कर सकता। वार्षिक ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट युवाओं को लेट्स डू मोर और लीव नो वन बिहाइंड’ के नारों के साथ नेटवर्क और साथ मिलकर काम करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
आज, स्पेन, अमेरिका और बुल्गारिया के संसाधन व्यक्तियों के साथ लैंगिक समानता, अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और युवाओं और अन्य लोगों के लिए मानव शिक्षा पर सत्र आयोजित किए गए। आज कार्यक्रम का समापन सीआईएचएम के छात्रों द्वारा रंगारंग ‘हिमाचल प्रदेश के नाटी-लोक नृत्य’ के साथ हुआ, जिसमें विदेशी प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। बाद में वे सभी सुखना झील पर प्रकृति की सैर और फुरसत के पल बिताने गए।
इस पूरे प्रयास की सराहना करते हुए आईएएस हरगुनजीत कौर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने से हमारे भारतीय युवा भी एक अद्वितीय शैक्षिक और आतिथ्य अनुभव प्राप्त करते हैं। डॉ मधु चितकारा ने स्थानीय स्तर पर बदलाव लाने और बेहतर और अधिक मानवीय दुनिया के लिए वैश्विक सोच रखने के लिए गो ग्लोकल का नारा दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/GYPF2024-Youth-Leadership-Awards-Yuvsatta-3.jpg9061920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-30 12:29:572024-09-30 12:30:0017वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2024 का शुभारंभ
पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग में विगत दिवस ‘पुस्तक परिचर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चंडीगढ़ की प्रसिद्ध लेखिका रेखा मित्तल के कहानी संग्रह “कागज की कश्ती” कृति की समीक्षा डॉ० सुधीर मेहरा (आचार्य अंग्रेजी विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़), रेखा मौर्य (शोधार्थी) तथा साहिल (छात्र ट्रांशलेशन) ने की। डॉ० सुधीर मेहरा ने इस किताब की समीक्षा करते हुए कहा कि यह किताब कागज की वह कश्ती है जिसमें बैठकर रिश्तों की सही समझ पैदा हो सकती है।
आज के समय में कागज की कश्ती एक ऐसी किताब है जो हम अपने बच्चों को बिना किसी संकोच के उपहार में दे सकते हैं। शोधार्थी रेखा मौर्य ने कहा कि आज के व्यस्ततम समय में लघु कलेवर की कहानियां पाठक को आकर्षित करती हैं। रेखा मित्तल की कहानियां बाल मनोविज्ञान और सामाजिक विसंगतियों के ऊपर आधारित हैं जो समाज को एक दिशा देने का काम कर रही हैं। साहिल ने कहानी संग्रह में संकलित कहानी ‘कागज की कश्ती’, ‘गुड टच बैड टच’, ‘भाभी मां’, ‘पहला प्यार’, ‘हौसलों की उड़ान’ आदि कहानियों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कहानी संग्रह लेखिका द्वारा गागर में सागर भरने का सार्थक प्रयास है। साथ ही उन्होंने कहानियों की विषयवस्तु पर अपना समीक्षात्मक वक्तव्य प्रस्तुत किया।
पुस्तक समीक्षा के पश्चात कहानीकार रेखा मित्तल ने विभागाध्यक्ष तथा सभी वक्ताओं और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहानी लेखन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कहानी हम लिखते नहीं बल्कि वो हमें लिखने के लिए मजबूर करती है।
उन्होंने इस कहानी संग्रह से संबंधित श्रोताओं की जिज्ञासाओं का निवारण किया। विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रिश्तों में प्रेम और समर्पण की भावना कम होती जा रही है। ऐसे समय में समाज के लिए ऐसे साहित्य की आवश्यकता है जो उसे सही राह दिखा सके और ‘कागज की कश्ती’ कहानी संग्रह एक ऐसी कृति है जो समाज में इन मूल्यों और भावनाओं का संचार करने में सक्षम है। अंत में रेखा मित्तल ने विभागाध्यक्ष तथा सभी वक्ताओं व वशिष्ठ अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240928-WA0177.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-30 12:26:562024-09-30 12:26:59लेखिका रेखा मित्तल के कहानी संग्रह ‘कागज की कश्ती ‘ पर हुई चर्चा
परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
कारगिल युद्ध के दौरान कई बहादुरी के किस्से सुनाकर किया छात्रों को प्रेरित
स्कूल का दौरा कर स्कूल की सुविधाओं को देखा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 30 सितंबर :
कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता, 13 जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट, के सूबेदार मेजर संजय कुमार ने सोमवार को मोहाली के सेक्टर 71 में पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
पैरागॉन स्कूल की प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल; पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल; जितेन्द्र शेरगिल; प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल अमरपाल कौर ने भारतीय सेना के वीर को सम्मानित किया। इस मौके पर स्टाफ के सदस्य और स्कूल के स्टूडेंट्स भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के एनसीसी आर्मी और एयर विंग के छात्रों द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। हिमाचली होने के नाते कुमार की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और उनके प्रतिष्ठित परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार को मान्यता देने के लिए, हार्दिक भाव से उनका पारंपरिक ‘पहाड़ी’ अभिवादन के साथ स्वागत किया गया।
एक दिलचस्प सेशन में, जिसमें युद्ध नायक ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया, सूबेदार मेजर संजय कुमार ने कारगिल युद्ध के अनुभवों को याद किया, और स्टूडेंट्स को भारतीय सैन्य बलों की वीरता की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने फ्लैट टॉप पर महत्वपूर्ण कब्जे के बारे में बात की, जो एक रणनीतिक ऊंचाई थी, जिसका दुश्मन सेना द्वारा जमकर बचाव किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारी जीत इसके बिना अधूरी थी।” उन्होंने उन गहन क्षणों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने की अपनी इच्छा अपने सीनियर्स के आगे रखी थी और किस तरह उन्होंने कठिन चुनौतियों का सामना किया था।
स्कूल में पूरे जोश के साथ, उन्होंने बताया कि कैसे, भारी गोलीबारी के बीच, वे चोटों से विचलित हुए बिना, दुश्मन के बंकरों की ओर रेंगते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि “छाती और बांह में गोली लगने के बावजूद, मैं आगे बढ़ा। मुझे एक काम करना था -दुश्मन के बंकर्स को बर्बाद करना ।” उन्होंने गंभीर चोटों के बावजूद, अडिग दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मन के ठिकानों को बेअसर कर दिया।
कुमार ने गर्व और विनम्रता के साथ कहा, “मैंने पहला बंकर दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाया और लगातार खून बहने के बावजूद, मैंने आगे बढ़ते हुए उनके अगले बंकर को भी नष्ट कर दिया।”
पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ” सूबेदार मेजर संजय कुमार के दौरे ने हमे गौरवान्वित किया है । अनुकरणीय बहादुरी की उनकी प्रेरक कहानी निश्चित रूप से युवा मन के दिलों में देशभक्ति के गुणों को समाहित करेगी, जिससे उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।”
प्रिंसिपल जसमीत कौर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय गौरव की भावना और सीखने के जुनून को और मजबूत करने के लिए सूबेदार मेजर कुमार के आभारी हैं।”
जितेंद्र शेरगिल ने कहा कि स्कूल ने सूबेदार मेजर संजय कुमार को स्कूल में आमंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए और रक्षा मंत्रालय के उच्चतम स्तर से सभी आवश्यक अनुमतियां और अप्रूवल्स लिए गए और इसी के चलते इस दौरे का मार्ग प्रशस्त हुआ।
पैरागॉन स्कूल कि अध्यक्ष कुलवंत कौर शेरगिल ने कहा कि “सूबेदार मेजर कुमार द्वारा जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, वह हमारे स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ होगा। यहां की पुस्तकें स्टूडेंट्स को भविष्य के विकास के लिए पढ़ने की आदत विकसित करने में मदद करेंगी।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के गीतों और प्रदर्शनों से माहौल को रोमांचित कर दिया। सूबेदार मेजर संजय कुमार ने स्कूल का दौरा किया, जहां प्रबंधन के सदस्यों, स्टाफ और स्टूडेंट्स ने राष्ट्र के लिए उनके असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोहाली डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 71, मोहाली के 50 से अधिक स्टूडेंट्स भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/DSC08990-scaled.jpg16312560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-30 12:06:012024-09-30 12:06:04मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
पंचकूला जिले के 253 गांवों में पंचायतों के माध्यम से बनाए जाएंगे मॉडल गांव – प्रेम गर्ग
कॉर्पोरेट घरानों द्वारा पंचायतों को गोद लेकर सीएसआर फंड सीधे पंचायतों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे मॉडल गांव का सपना साकार होगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 30 सितंबर :
पंचकूला जिले की तीन तहसीलों और दो उप-तहसीलों के अंतर्गत आने वाले सभी 253 गांवों को मॉडल विलेज बनाने के लिए काम किया जाएगा, ताकि पंचकूला न केवल प्रदेश में बल्कि विश्व मानचित्र पर भी अपनी पहचान बना सके। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने बताया कि पंचायतों को विशेष दर्जा देकर कॉर्पोरेट कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत पंचायतों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना को साकार किया जाएगा। इससे पंचकूला के गांव भी शहरी क्षेत्रों की तरह विकसित हो सकेंगे। प्रेम गर्ग ने कोविड के समय मोरनी क्षेत्र में कमजोर मोबाइल सिग्नल के चलते छात्रों द्वारा पेड़ों पर चढ़कर पढ़ाई करने की वायरल खबर का उल्लेख किया और आश्वासन दिया कि दूर-दराज के सभी क्षेत्रों में सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी, दिल्ली और पंजाब मॉडल की तर्ज पर कॉर्पोरेट सहयोग से पूरे जिले के गांवों को मॉडल गांवों में बदलकर ग्रामीणों का जीवन सरल और सुखी बनाएगी।
पंचकूला के खड़कमंगोली और खेतपुराली गांवों में जनसभा के दौरान प्रेम गर्ग ने पूरे हरियाणा प्रदेश के मतदाताओं से 5 अक्टूबर को 100% मतदान कर अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_3342.jpg9621290Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-30 12:00:472024-09-30 12:01:07253 गांवों में पंचायतों के माध्यम से बनाए जाएंगे मॉडल गांव
रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष हरमेल सिंह ड्रोली की अध्यक्षता में मोगा के विश्वकर्मा भवन में हुई, उनके साथ मंच पर सोहन सिंह सगू संरक्षक, चमकौर सिंह झंडियाना और चरणजीत सिंह झंडियाना अध्यक्ष रामगड़िया सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया थे उन के साथ अमरजीत सिंह आसी चेयरमैन पंजाब, इंजी. गुरदेव सिंह पवार महासचिव भारत, मलकीत सिंह मरवाहा सीन. उपाध्यक्ष, गुरबिंदर सिंह पलाहा प्रेस सचिव भारत, हरमिंदर सिंह भच्चू महासचिव पंजाब शामिल हुए। रामगढि़या कल्याण समिति के अध्यक्ष हरमेल सिंह ड्रोली ने मोगा में केंद्रीय टीम का स्वागत किया। उन्होंने रामगढिया भाईचारा मोगा द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर इंडिया के अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि रामगढि़या समुदाय ने सिख पंथ की प्रगति में अपना महान योगदान देते हुए महान बलिदानों के साथ एक महान इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त रामगढि़या समुदाय एक मंच पर आकर एकता दिखाए, इसीलिए रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया ने कमरकसा किया है। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अब तक भारत/पंजाब में विभिन्न पार्टियों की सरकारों ने रामगढि़या समुदाय का इस्तेमाल अपने हितों के लिए किया है, लेकिन इस समुदाय के भविष्य को नई दिशा देने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है। इसलिए, अब हमने अगली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने और अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए एकजुट होने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जो समय की मांग है।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमारे बच्चों को आईएएस, आईपीएस और राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा ताकि वे प्रशासन में भागीदार बन सकें और छात्रों का चयन और अनुशंसा करने के लिए जिला स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाई लालो जी और महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या और समुदाय से जुड़ी विरासती इमारतों को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं इस मौके पर बोलते हुए चरणजीत सिंह झंडियाना ने कहा कि मोगा में अलग-अलग संगठन होने के बावजूद भी रामगढि़या समुदाय सारे दिन मिलजुल कर जश्न मनाने और काम करने की कोशिश करता है और रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की ओर से जो सेवा दी जाएगी वह पूरी निष्ठा से की जाएगी। इस अवसर पर कुलवंत सिंह रामगढि़या ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस बैठक में मास्टर इंद्रजीत सिंह, मनजीत सिंह, ज्ञान सिंह पूर्व डीपीआरओ, हाकम सिंह खोसा समेत अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240930_120932.jpg238720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-30 11:56:402024-09-30 11:57:03रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की एक विशेष बैठक हुई
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज सौभाग्यवती नाम श्राद्ध तथा नवमी का श्रद्धा एवं जीवित्पुत्रिका व्रत।
पंचांग के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन माताएं अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए पुरे दिन निर्जला उपवास रहकर संध्या काल में जीमूतवाहन का पूजन करती है.यह व्रत सप्तमी से आरम्भ होता है और नवमी तिथि तक व्रत चलता है.इस व्रत को करने का मुख्य कारण होता है.संतान की दीर्घायु होने की के लिए किया जाता है.
विक्रमी संवत्ः 2081, शक संवत्ः 1946, मासः आश्विनी़ पक्षः कृष्ण, तिथिः अष्टमी दोपहर काल 12.11 तक है, वारः बुधवार।
नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आर्द्रा रात्रि काल 10.24 तक है, योग वरीयाऩ रात्रिः काल 12.18 तक है, करणः कौलव,
सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मिथुन,
राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.10 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/budhvar-Ka-Panchang-1.jpg372662Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-25 06:58:002024-09-25 01:26:18पंचांग 25 सितम्बर 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 सितम्बर:
अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 सितम्बर:
लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 सितम्बर:
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 सितम्बर:
माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 सितम्बर:
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327