5 फरवरी को कुमारी सैलजा बिलासपुर मे विशाल जनसभा  को करेंगी संबोधित : श्याम सुन्दर बत्तरा

काँग्रेस पार्टी जनसभा में रिकार्ड तोड़ भागीदारी करेगी जिला यमुनानगर की जनता – श्याम सुन्दर बतरा 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 02  फरवरी

राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, किरण चौधरी व रणदीप सुरजेवाला 5 फरवरी को बिलासपुर की अनाजमंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करेगी 

कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर एवं जिला परिषद यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बत्तरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ- साथ जिलावासियों से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया है। श्याम सुंदर बत्तरा ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा ही प्रदेश की एकमात्र नेता है जो आम आदमी की जरूरतों  व समस्याओं से अवगत है। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रही है ताकि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करके सभी का कल्याण सम्भव है काँग्रेस पार्टी में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित रह सकते हैं 

 देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हो सके इसके लिये केन्द्र में  राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे  और हमारे नेता राहुल गाँधी और बहन कुमारी सैलजा जनता की आवाज उठा रहे हैं 

बत्तरा ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन होगा कि तो इससे गरीब और मध्यम वर्ग को भी मजबूती मिलेगी। 

बत्तरा ने लोगों से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान करने के साथ-साथ  कुमारी सैलजा के मंत्री रहते हुए उनके द्वारा किए गए कामों का वाख्यान करते हुए कहा कि बहन कुमारी सैलजा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र में गरीब जन मानस के भले के लिए अनेक काम किए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश की जनता कुमारी सैलजा को इस प्रदेश की कमान देने की दिशा में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करे।

इस मौके पर जिला पार्षद अशोक, रिंकू मालिमाजरा, टीपी सिंह, दीप सुध, युवा काँग्रेस नेता आकाश बत्तरा, मनप्रीत सिंह (लवली) विपन शर्मा, रिंकू जुनेजा, सतनाम सिंह संधू समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मलकानियां की याद में  पहला रक्तदान शिविर 4 फरवरी को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 02 फरवरी

वरिष्ठ पत्रकार एवं देश प्यार समाचारपत्र की संस्थापक संपादिका स्व. श्रीमती कमलेश मलकानियां की याद में पहला रक्तदान शिविर  4 फ़रवरी दिन रविवार को श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बूथ मार्केट, नजदीक फन रिपब्लिक, मनीमाजरा के पास आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार केसी मलकानियां ने जानकारी दी कि शिविर में बूथ मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं मैकेनिक वैल्फेयर एसोसिएशन, निष्काम सेवक जत्था का भी सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि स्व. कमलेश मलकानियां जब कैंसर से जूझ रहीं थी, तो उन्हें रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ी जिसकी पूर्ति के लिए श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उनके मुताबिक रक्त का आज के समय में कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान बहुत जरुरी है। राकेश संगर ने भी इस शिविर में लोगों से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि स्व. कमलेश मलकानियां के तीनों सुपुत्र राकेश, राजेश व नरेश भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं विभिन्न समाचारपत्रों से जुड़े हुए हैं। 

इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के जनकल्याण कार्य

इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने जाना इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के जनकल्याण कार्यों को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 02 फरवरी

इनरव्हील क्लब्स 308 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा कपूर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के सदस्यों से मुलाकात की और जाना कि किस प्रकार क्लब जनकल्याण कार्यो में संलिप्त है।

सीमा कपूर ने इस अवसर पर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेसिडेंट वरिंदर कौर व वाईस प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा, पूर्व प्रेसिडेंट उषा शर्मा, जनरल सेक्रेटरी सरबानी दत्ता, ट्रेजरार मोनिका आर्य, आईएसओ मोनिका गुप्ता, क्लब एडिटर निशा के साथ गवर्मेंट एलीमेंट्री स्कूल , ककराली का दौरा किया। स्कूल के बारे में क्लब की प्रेसिडेंट वरिंदर कौर ने बताया कि इस स्कूल को क्लब ने गोद लिया है और स्कूल के कई कार्य जो रुके हुए थे उन्हें पूरा करवाया है, जिनमें स्कूल के परिसर का रास्ता, और शौचालय व अन्य कार्य शामिल है। इतना ही नही, स्कूल में बच्चों को पर्यावरण को बचाने का संदेश देती हुई बेकार सामग्री से बने पर्यावरण-अनुकूल प्लांटर्स का उपयोग करके बरामदे की दीवारों को सजाया गया है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा की निगरानी में बच्चों को क्लब द्वारा आईडब्ल्यूसी अंकित नोटबुक भी वितरित की गई। जिसके उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल ने क्लब के स्कूल में किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

वहीं दूसरी और स्कूल के बाद क्लब की सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा कपूर ने क्लब के सदस्यों के साथ बापूधाम में उन महिला वरिष्ठ नागरिकों,  और बच्चों से मुलाकात की जिन्हें क्लब ने गोद लिया था और उन्हें मासिक राशन प्रदान किया गया जबकि बच्चों को ट्रैकसूट भी दिए गए। प्रौढ़ शिक्षा की अध्यापिका शीतल को मासिक वेतन दिया गया।  इस मौके पर क्लब की जनरल सेक्रेटरी सरबानी दत्ता ने आगामी कार्यक्रमों का व्यख्यान दिया तथा पीपीटी के माध्यम से सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला।

इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के द्वारा ट्राइसिटी में हुए जनकल्याण कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त  करते हुए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा कपूर ने आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार कल्याणकारी कार्यो में पूरी टीम की एकजुटता के साथ कार्य करते रहेंगे।

Salad Making Activity organised by C.R.B School

Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

The pre primary wing of C.R.B School celebrated Salad Making Activity with the help of their teachers. Kids were very excited while making salad in the school. Teachers  explained the importance of eating salad to remain strong and healthy. They were also taught table manners. All the kids relished and enjoyed their bowl of salad. 

Mrs Sangeeta Mittal said the objective behind this activity was to inculcate healthy eating habits. They also learnt about the nutritional benefits of healthy eating habits.

बजट देश के विकास को गति देने और रोजगार बढ़ाने वाला बजट है : मनोज गुप्ता 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 02  फरवरी

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत किया गया है, वर्ष 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा क्योंकि हर बिंदु पर इसके संकेत मिल रहे हैं कि कैसे भारत विकास यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की जनता के विकास के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है। यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा कि सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है। इस बजट में आशा बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की बात भी इस बजट में की गई है।मनोज गुप्ता ने कहा कि इस बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है। यह देश के विकास को गति देने और रोजगार बढ़ाने वाला बजट है। भारत सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर काम कर रही है। जिस संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार व हरियाणा भाजपा सरकार हर घर जल, सभी को बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है। भाजपा सरकार ने मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है और सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। आम आदमी के हित, गरीब कल्याण और गरीबी को समाप्त करने वाला बजट है।

Lecture organized by DLIS, PU under ‘Alumni Connect’Series

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organized a lecture on “Application of WI-FI in Libraries” under‘Alumni Connect Series’. Dr. Shiv Kumar, Chairperson welcomed the invited resource person and pointed out that we have initiated this series to connect Alumni with students as well as the department. Chanchal Yadav, Research Scholar of the department anchored the event and introduced theme of the lecture. Dr. M.S. Pathania was the speaker of today’s talk and is an alumnus of the department.He is a Former University Librarian, Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry, Solan. He has served the academia for 48 years with rich experience in the profession. In the lecture, he mentioned the vast changes that librarianship has gone through in due course of time along with comparing its challenges and benefits. He described various initiative taken by him during his profession career overcoming the challenges. He also added the role of Infrastructure with an emphasis on Wi-Fi technology and its implementation in universities/institutions. Today’s lecture was attended by around 70 participants.

Book ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ released in PU’s Sanskrit deptt.

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

Book ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ released in PU’s Sanskrit deptt.

In the Sanskrit department of Panjab University, a special lecture on Mahavidyas was held today. The speaker was Prof. J. P. Semwal, President award winner and a renowned Sanskrit scholar. Along with the lecture, a book titled ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ was released by the Academic Incharge of the Sanskrit department Prof. V. K. Alankar and Prof. Ritu Bala, VVBIS&IS Hoshiarpur. The book has been authored by Prof. J. P. Semwal, Dr. Shivbalak Dwivedi and Somesh Tiwari and the distributor is Shri Chandi Dham, Uttar Pradesh. The event was attended by teachers, research scholars and students of the Sanskrit department and Dayanand Chair for Vedic studies, PU.

Telling about the book, Prof. Semwal said, “this book contains etymological explanations of each of the one thousand names of the ten Mahavidyas.” He further told that this book is related to the Shakta philosophy. Prof. V. K. Alankar expressed his happiness that great works from the field of Sanskrit, such as the released book, are being written in Punjab to this day. One copy of this book has also been presented to PU’s VC Prof. Renu Vig.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त आयुक्त से मिला

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 02  फरवरी

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त  से मिला और नवगठित यूनियन की कार्यकारिणी का परिचय दिया गया। उन्होंने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 2017 से समान काम समान वेतन का एरियर और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है और इसी संदर्भ में अतिरिक्त आयुक्त से भी बात की गई। उन्होंने मांगो को लेकर यूनियन को आश्वासन दिया कि जल्द ही एरियर का भुगतान किया जाएगा। यूनियन के जिला प्रधान मनोज ने बताया कि यूनियन का उद्देश्य कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना है और कर्मचारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ते रहना है।

इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार नाहरपुर महासचिव विजय मंडेबर सहसचिव अंकुश कुमार वरिष्ठ उप प्रधान जनक उप प्रधान सुखदेव औरंगाबाद प्रचार मंत्री राजेश चुनाभट्टी मुख्य सलाहकार श्यामलाल गोलनी उपाध्यक्ष बलदेव संगठन मंत्री कश्मीरी लाल नाहरपुर ऑडिटर जितेंद्र चुनाभट्टी जितेंद्र और अन्य कर्मचारी साथी मौजूद रहे।

Panchang

पंचांग, 02 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 फरवरी 2024

नोटः आज स्वामी विवेकानन्द जयंती है। (जिस तिथि में उनका जन्म हुआ था उसके अनुसार)। स्वामी विवेकानंद की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। दरअसल हिंदू कैलेंडर तिथि के अनुसार स्वामी विवेकानंद का जन्म पौष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। हिंदू माह के हिसाब से यह तिथि पौष पूर्णिमा के बाद का 7वां दिन होता है, इसलिए यह तारीख हर साल बदलती रहती है। यही कारण है कि तिथि के अनुसार, इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती 2 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी सांय प्रातः 04.03 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती अरूणोदय काल 05.57 तक है, 

योगः शूल दोपहर काल 12.54 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.57 बजे।

राशिफल, 02 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

02 फरवरी

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 फरवरी

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 फरवरी

मिथुन/Gemini

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 फरवरी

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 फरवरी

कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 फरवरी

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 फरवरी

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 फरवरी

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 फरवरी

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 फरवरी

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 फरवरी

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 फरवरी

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327