Sunday, December 15

बांटी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट, विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 मार्च    :

विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान मदरहुड चैतन्य की  डॉ गीतिका ठाकुर ने महिलाओं को जागरूक किया।  100 स्वास्थ्य किट कालोनी में रहने वाली महिलाओं को बांटा गया , विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। डॉ गीतिका ने बताया कि पीरियड्स के दौरान खुद की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कम से कम दो बार गुनगुने पानी और साबुन से सफाई करें. रोजाना नहाएं और इनरवियर बदलें. कॉटन कपड़े और इनरवियर का इस्तेमाल करें ताकि बैक्टीरिया से बच सकें.