- पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के बेटे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का एडवोकेट वासु शांडिल्य के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत
- कार्तिकेय बोले: वीरेश शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम राष्ट्र को कर रही है मजबूत
- सांसद कार्तिकेय शर्मा बोले: अम्बाला रहती दुनिया तक हमारा परिवार व कर्मभूमि रहेगा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26दिसंबर :
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के बेटे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट व काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन वासु रंजन शांडिल्य के सेक्टर-1 स्थित निवास पर जोरदार स्वागत किया । सेक्टर-1 पहुंचने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य उनकी धर्मपत्नी पंकज शर्मा, बेटे शिव रंजन शांडिल्य सहित कई धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने पुष्पमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर वासु रंजन शांडिल्य ने अपने साथियों सहित सांसद कार्तिकेय शर्मा को दोशाला व भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा भेंट की ।
वहीं कार्तिकेय शर्मा का एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया, एकता क्लब, ब्राह्मण महापंचायत, धीमान समाज, पंजाबी समाज, बाल्मीकि समाज सहित कई संस्थाओं ने कार्तिकेय शर्मा को दोशाला व समृति चिन्ह्र भेंट कर उनकी मील पत्थर सोच के लिए उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार को अपना परिवार बताते हुए कहा कि शांडिल्य उनके बड़े भाई है और बेहद जुझारू व्यक्ति है और आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम राष्ट्र को मजबूत करती है और उनके द्वारा चलाई गई मुहिम का वह स्वागत करते है ।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा रहती दुनिया तक अंबाला उनका परिवार है और अंबाला रहती दुनिया तक विनोद शर्मा व उनके परिवार की कर्म भूमि रहेगा । वीरेश शांडिल्य जो पूरे हरियाणा में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे रहते है और उन्होंने कहा विनोद शर्मा हो या उनकी माता कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा और वह ख़ुद अंबाला के लोगो के लिए सदैव आगे है और हमेशा समाज कल्याण में आगे रहेंगे ।
वहीं कार्तिकेय शर्मा ने एडवोकेट वासु शांडिल्य को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि वासु का भविष्य उज्जवल है और वह भी उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे । एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा जहाँ सांसद के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित समूची केंद्र सरकार व राज्यस साकार के अतिविश्वशीय सांसद है वहीं कार्तिकेय शर्मा लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उसे पूरा करते है और हर फरियादी की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है और उन्हें हमेशा छोटे भाई की तरह प्यार-दुलार व आशीर्वाद देते है । एडवोकेट वासु शांडिल्य ने कहा वह व उनकी टीम हमेशा कार्तिकेय शर्मा के साथ चलेगी और कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा की युवा पीढ़ी अपना उज्जवल भविष्य देखती है । उन्होंने कहा वह कार्तिकेय शर्मा की टीम का हिस्सा बनकर अब काम करेंगे और उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और उनकी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
वहीं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की कार्तिकेय शर्मा के संस्कारो पर उन्हें गर्व है और उनके संस्कार के आगे उनका सर झुकता है और यह सब विनोद शर्मा व शक्ति रानी शर्मा की शिक्षा के कारण है जिन्होंने कार्तिकेय शर्मा को राजनीतिक में नर सेवा नारायण सेवा पर चलने की शिक्षा दी । शांडिल्य ने कहा 2005 में अंबाला पिछड़ा हुआ था पर विनोद शर्मा के विधायक बनने के बाद अंबाला का नाम स्वर्ण अक्षरो में लिखा और अंबाला के हजारों पढ़े लिखे बेरोजगारों को नौकरियां देकर अंबाला का नाम रोशन किया । शांडिल्य ने कहा जब से विनोद शर्मा विधायक पद से उतरे अंबाला के विकास को नजर लग गई लेकिन अब तीसरी बार भाजपा की सता वापसी के बाद अंबाला में विकास कार्य कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में होंगे और रुके हुए कार्यों को भी कार्तिकेय शर्मा पूरा करवाने का काम करेंगे और अंबाला को फिर विकास की गति देंगे ।