Wednesday, January 15

श्री चरण छो गंगा खुरालगढ़ के वर्तमान अध्यक्ष सुरिंदर कुमार छिंदा को अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त।

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11        दिसंबर :

आदि धर्म गुरु संत सरवन दास, संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि धर्म मिशन, वरिंदर बंगा महासचिव, अजीत राम खेतान अध्यक्ष, बलबीर धादरा  महासचिव, प्रीतम दास मल्ल राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा दल, निरपिंदर कुमार पंजाब अध्यक्ष अखिल भारतीय आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत और श्री गुरु रविदास महाराज जी द्वारा स्पर्श की गई भूमि एक ऐतिहासिक स्थान है।  चरणछोह गंगा श्री खुरालगढ़ साहिब प्रबंधक कमेटी में बड़ी संख्या में मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष सुरिंदर कुमार उर्फ ​​छिंदा को गुरुघर मे कब्जा करने के आरोप में अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने और 6 साल के लिए मिशन से बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित करके मिशन से  बाहर निकाल दिया गया