Wednesday, January 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06        दिसंबर :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद इकाई जैतो द्वारा समय-समय पर भारतीय संस्कृति कार्यक्रम, जरूरतरमंदों की सहायता के अतिरिक्त पशु – पक्षियों आदि की सेवा की जा रही हैं। भारत विकास परिषद युवा इकाई जैतो के वरिष्ठ सदस्य रिंकू बिंदल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कोटकपूरा मार्ग पर स्थित गांव ढैपी में बंदरों को बड़ी संख्या में केले खिलाकर सेवा। इस इस अवसर पर भारत विकास परिषद युवा विंग के अध्यक्ष गगन सिंगला गीजीवाला ने कहा कि जीवों की सेवा भी पुण्य का बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य खुशी के अवसर पर मानवता की सेवा के साथ -साथ जीवों की सेवा में अपनी समर्था के अनुसार दान पुण्य जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद इकाई जैतो के  ऑल प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश गोयल लंबा वाली, भारत विकास परिषद पंजाब के मीडिया प्रभारी राजीव गोयल बिट्टू बादल,भारत विकास परिषद यूथ विंग के अध्यक्ष गगन सिंगला गीजीवाला,अंकूश सिंगला, दिवांशी,खैवी सिंगला,मानव, प्रीतिश, रिहान आदि मौजूद रहे।