जीएनजी कॉलेज में बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ

जीएनजी कॉलेज में बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ

 

 राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13       नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर में होम साइंस विभाग द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय,  पंचकुला द्वारा अनुमोदित ‘इनोवेशन एण्ड सॉल्यूशन फाॅर ग्लोबल सिसटेनबिलिटी : ब्रेकिंग द बैरियर्स इन होम साइंस एण्ड एम्पावरनिक द चेंज विजन 2030 विषय पर आधारित एकदिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया। 

कार्यक्रम में बीज वक्ता  के रूप में प्रो. तरविंदर जीत कौर, चेयरपर्सन गृह विज्ञान विभाग,कुरुक्षेत्र,विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र,मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. सरोज यादव ,एसोसिएट प्रोफेसर ,वस्त्र एवं परिधान विभाग,आई. सी. काॅलेज ऑफ होम साइंस,चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी , हिसार  व तकनीकि सत्र में डाॅ. दीपिका विज,प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एण्ड फैमिली स्टडीज, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार में आनलाइन/आफलाइन 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिनका प्रकाशन इनोवेशन फाॅर ग्लोबल सिस्टेनबिलिटी इन होम साइंस पुस्तक में किया गया ।मौके पर ही जिसका विमोचन किया गया ।

सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मो की एकता का प्रतीक

विशेष प्रस्तुति-   

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 13       नवंबर  :

सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है। कपाल मोचन यमुनानगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्धुवन में बिलासपुर के पास स्थित है। श्री कपाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला 15 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्घालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों क्रमश: कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करते हैं। इसके बाद श्रद्घालु एवं यात्री आदि बद्री क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक मंदिरों तथा श्री माता मंत्रा देवी के दर्शनों के लिए भी जाते हैं। आदि बद्री क्षेत्र में सरस्वती उदगम स्थल के नजदीक सरस्वती स्नान सरोवर में भी भारी संख्या में श्रद्घालु स्नान के लिए जाते है। 

पुराणों के अनुसार तीर्थ राज कपाल मोचन तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है। मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड व जिला एवं मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमेें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, आग से बचाव, चिकित्सा सहायता, अस्थाई सुलभ शौचालय आदि व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया गया है। सभी सरोवरों के महिला घाटों पर महिला पुलिस का भी विशेष प्रबंध है। आदि बद्री क्षेत्र में भी यात्रियों एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। 

उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतू मेले में पूछताछ एवं सूचना प्रसारण केन्द्र की स्थापना, मेले में स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाईयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था,  मेले में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि मेले में यदि किसी का कोई सगा-संबंधी या साथी या बच्चा बिछड़ जाए तो सूचना प्रसारण करवाने हेतू सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सूचना प्रसारण केन्द्र जो कि ऋण मोचन सरोवर के किनारे पर स्थित है, से सम्पर्क कर अपनी सूचना का प्रसारण करवा सकते हैं। यहीं पर इसी ईमारत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले में अपनों से बिछुड़े हुए बच्चों को संभालने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें महिला सुपरवाईजरों, महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला आंगनवाड़ी सहायकों की दिन-रात डयूटी लगाई गई है। 

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आगे बताया कि श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की कमान बिलासपुर के उपमण्डलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल संभाल रहे हैं और उनकी सहायता के लिए मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ कार्तिक चौहान अन्य सभी विभागों के अधिकारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्ग दर्शन में पुलिस के जवान संभाले हुए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला के दूसरे दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की संख्या में श्रद्घालु एवं यात्री पहुंच चुके हैं। 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 13       नवंबर :

अदा शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई श्रृंखला रीता सान्याल की सफलता का आनंद ले रही हैं। यह श्रृंखला पिछले 2 हफ्तों में ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली काल्पनिक सामग्री रही है। केरल की कहानी के अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला फिल्म होने के बाद अदा एक रोल पर है और इसके बाद बस्तर और सूरजमुखी सीजन 2 में इसके विपरीत प्रदर्शन होंगे। अभिनेत्री का अगला शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रीता सान्याल है। वह शो में विभिन्न भेषों में दिखाई देती हैं और हरियाणवी चरित्र के रूप में उनका एक भेष सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अदा कहती हैं, “मैं रीता सान्याल के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से बहुत उत्साहित हूं। मुझे शो में कई लहजे में बोलने का मौका मिला। हरियाणवी लहजा मेरा पसंदीदा लहजा है। हमने एक कोच रखा और जब मैं घर पर था तब भी बोलने का अभ्यास करता था। मैं शूटिंग से वापस आती थी और रात में बार-बार अपने कमरे में जोर से बात करती थी। मेरी माँ ने सोचा कि मैं पागल हूँ। लेकिन ज़ोर से बोलना ही उच्चारण के साथ आत्मविश्वास हासिल करने का एकमात्र तरीका था।

अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में एक सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी। वह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी के सीक्वल में भी दिखाई देंगी।

भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों से है तनिषा मुखर्जी को प्यार 

भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों से है तनिषा मुखर्जी को प्यार 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 13       नवंबर :

एक कलाकार के रूप में तनिषा मुखर्जी हमेशा खुद को सीमाओं से परे ले जाने के लिए तत्पर रहती हैं। वह हमेशा ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन के मामले में खुद को ऊपर उठाने और ऊपर उठाने में विश्वास करती हैं और यह तथ्य कि उन्हें मात्रा से पहले गुणवत्तापूर्ण परियोजनाएं करने के लिए चुना गया है, निश्चित रूप से उनके लिए काम किया है। पर्दे पर अपने अभिनय के अलावा, तनिषा को उनके फैशन और फैशन विकल्पों के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। उनके बारे में सबसे अच्छा गुण यह है कि वह स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने में विश्वास करती हैं। एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण के अनुकूल नागरिक होने के नाते, जो अपने देश से पूरे दिल से प्यार करती है, वह न केवल स्थायी फैशन में विश्वास करती है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने में भी विश्वास करती है। यही कारण है कि, तनिषा ने पिछले कुछ वर्षों में केवल भारतीय बुनकरों द्वारा विशेष रूप से हस्तनिर्मित साड़ियों को पहनने का निर्णय लिया है। इस तथ्य को देखते हुए कि स्थिरता वास्तव में समय की आवश्यकता है, जब तनिषा मुखर्जी जैसी हस्तियां और सार्वजनिक हस्तियां सामने से नेतृत्व करती हैं, तो यह निश्चित रूप से पूरे मनोरंजन उद्योग के लिए एक उदाहरण स्थापित करती है। फैशन की स्थायी शैली और स्थानीय भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों के लिए उनके प्यार के बारे में पूछे जाने पर, तनिषा ने कहा,” स्थिरता एक ऐसी चीज है जिस पर मैंने हमेशा विश्वास किया है और अपने जीवन में इसका पालन किया है। जहां तक ‘वोकल फॉर लोकल’ का सवाल है, ये अद्भुत स्थानीय बुनकर, वे हर साल बंगाल से आते हैं और हमें इन अविश्वसनीय हाथ से बुनी साड़ियों को बेचते हैं। मैं किसी और से पहले ऐसी प्रतिभाओं का समर्थन करने में विश्वास करती हूं और इसलिए, मैं स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार किए गए कपड़े पहनती हूं। मुझे लगता है कि वास्तविक बुनाई और वास्तविक गुणवत्ता तब महसूस होती है जब इसे हाथ से बुना जाता है। इसमें विभिन्न तकनीकें और तंत्र शामिल हैं और जो प्यार आप हाथ से बुने हुए कपड़ों को पहनकर महसूस करते हैं, आप मशीनों से तैयार कपड़ों के साथ वही भावना प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उनके काम और हस्तशिल्प के लिए प्यार और जुनून तब महसूस होता है जब इसे हस्तशिल्प किया जाता है। हाल ही में मैंने जो लाल साड़ी पहनी थी, उनमें से एक हाथ से बुनी हुई साड़ी और बैंगनी साड़ी है, जो मैंने ‘भाई फोटा’ के अवसर पर पहनी थी, यह वास्तव में मेरी मां की साड़ी है। दुर्गा पूजा के दौरान भी, मैंने जो साड़ियां पहनी थीं, वे ‘शांति बनारस’ की थीं, जो हमारे स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार की गई प्रामाणिक बनारसी साड़ियां हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि साड़ी सबसे स्टाइलिश पोशाक है जिसे वास्तव में किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है और मैं साड़ी पहनने में बहुत सहज महसूस करती हूं। इसके अलावा मेरे लिए, जब साड़ी की बात आती है, तो ड्रेपिंग के प्रयोग महत्वपूर्ण हैं। मुझे अपनी जड़ों से जुड़ा रहना पसंद है और इसलिए, जहां तक ड्रेपिंग का सवाल है, मुझे अपनी साड़ियों को पारंपरिक बंगाली शैली में पहनना पसंद है।

भारत में साड़ी पहनने की कई खूबसूरत शैलियाँ हैं और वे सभी महिलाओं पर अद्भुत लगती हैं। हमारे देश की सबसे अच्छी बात विविधता है। मुझे अपने फैशन के साथ उस विविधता का दोहन करना पसंद है। मेरी माँ की अलमारी में कुछ अद्भुत साड़ियां हैं और इसलिए, मैंने उन्हें स्थिरता की दिशा में एक सचेत प्रयास के रूप में फिर से पहनना शुरू कर दिया है। तनिषा मुखर्जी वर्तमान में ‘मुरारबाजी’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए चर्चाओं में है।

राशिफल, 13 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 नवंबर 2024

13  नवंबर :

aries
मेष/Aries

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13  नवंबर :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर :

मिथुन/Gemini

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13  नवंबर :

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13  नवंबर :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13  नवंबर :

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13  नवंबर:

सेहत बढ़िया रहेगी। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13  नवंबर :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर:

धनु/Sagittarius

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर :

मकर/Capricorn

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मीन/Pisces

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13  नवंबर 2024

नोटः आज रात्रि 03.11 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा प्रदोष व्रत तथा हरि प्रबोध उत्सव

माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत है और उस दिन बुधवार है, इस वजह से वह बुध प्रदोष व्रत है। इस बार बुध प्रदोष व्रत के दिन 6 शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. इसमे भगवान शिव की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और उनकी कृपा प्राप्त होगी. बुध प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा शाम के समय ही की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी दोपहर काल 01.02 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 03.11 तक है, 

योग वज्र अपराहन् काल 03.25 तक है, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 05.24 बजे।

नोटः आज रात्रि 03.11 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा प्रदोष व्रत तथा हरि प्रबोध उत्सव।

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

Sri Guru Harkrishan Model School holds Annual Sports Meet of Primary Wing 

Sri Guru Harkrishan Model School holds Annual Sports Meet of Primary Wing 

Demokratic Front, Chandigarh – 12       November :

Around 500 students of Little Hearts, Pre-Primary & Primary Wing of Sri Guru Harkrishan Model School, Sector 38-D, Chandigarh, participated in Annual Sports Day that concluded today at Sports complex, Sector-7, Chandigarh. The guests were greeted with a welcome song & release of colourful balloons. 

While addressing the parents on the function, Principal Dr. Harpreet Kaur said that the vibrant occasion celebrates the spirit of sportsmanship, teamwork, and the joy of physical activity. She added that young athletes showcased their skills and determination, which reminded of the importance of a balanced approach to education, encompassing both academic excellence and physical fitness.”

The event kicked off with an opening ceremony featuring a parade of athletes and the lighting of the torch. Over the course of the day, spectators were treated to thrilling performances by little sports talent, as well as opportunities to cheer for their favourite teams and athletes.

The Zumba Dance performance by little angels of class Nursery entertained the audience while the students of class LKG presented a colourful Dance number. The Cheetah Race for Nursery students proved the highlight of the day, offering a fun and fast-paced sprint that encouraged young participants to run with enthusiasm and energy. This race not only promoted physical activity but also fostered a spirit of friendly competition among the youngest athletes, making it a thrilling spectacle for both the children and their supporters.

In the LKG Events, a series of exciting and challenging activities were lined up, designed to test the agility and coordination of the little ones. The Track Event featured a range of races, including sprints and obstacle challenges, providing opportunities for students to showcase their speed, focus, and determination. 

One of the most entertaining events was the Ball Balancing Race, where participants ran while balancing a ball on their heads, testing their balance and concentration. Another fun-filled event was the Pick & Throw, which saw the students racing while picking up and throwing balls into designated containers, adding an element of precision and coordination to the competition. Finally, the Flat Race, a classic sprint, allowed the children to put their speed to the test in a fun, competitive environment, making it one of the most eagerly anticipated events of the day.

The programme concluded with the Vibrant Bhangra performance by the students of class UKG & Class V. The winners were awarded medals and prizes. Principal, Dr. Harpreet Kaur thanked the parents for their wholehearted participation in school events. The event concluded with the National Anthem. Encouraging the students for their performance and dedication, events inspire the students to embrace a healthy and active lifestyle, fostering a lifelong love for sports.

लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ पुल का भ्रमण किया

जल्द ही शुरू होगा सूर्य नगर अरब और अरब: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री तारा गंगावा

लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ पुल का भ्रमण किया

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12       नवंबर :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री तारांकित गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मंगलवार को सूर्य नगर आरओबी एवं आरयूबी का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

श्री गंगवा ने कहा कि सूर्या नगर में आरओबी और आरयूबी के जंगल बनाए गए हैं। इस अरबो और अंडरब्रिज के बनने से सूर्या नगर, शहरी रियल एस्टेट, विद्युत नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4 सहित महावीर कॉलोनी, मिल गेट एरिया समेत शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश गंगावा और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पुल का दौरा कर निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की और जल्द से जल्द संबधित शिक्षण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योग्यता कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं ताकि मुख्यमंत्री से समय लेकर इसे मंजूरी दी जा सके। इस मौके पर श्री गंगवा ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की इस पुल के निर्माण में विशेष भूमिका और समय-समय पर पुल की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी प्रशंसा की। इस आरओबी की लंबाई 1185 मीटर है। इसके बाद डीटीपी गुंजन वर्मा के साथ निवेश मास्टर प्लान-2041 पर विस्तृत चर्चा के साथ भविष्य में पर्यटन के विकास को और तेजी से किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सकता है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की गई है।

निरीक्षण के बाद लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री तारा गंगावा ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। चारित्रिक मात्रा में खाद की खाद की जा रही है। किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मिल रही हैं। नामांकन द्वारा इस विषय पर प्लांट जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश के निर्माण से लेकर अब तक भाजपा की सरकार ऐसी पहली सरकार है जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता का भी समर्थन किया।

इस पर माटी कला के सुपरस्टार ईश्वर मालवाल, लैबोरेटरी बोर्डा डॉ. दलबीर भारती, पूर्व कार्टूनिस्ट सतबीर वर्मा, अभिकरण डेमोक्रेट अजीत सिंह, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, एग्जीक्यूटिव कंपनी संचिन भारती, दैत्य गर्ग, प्रमेश, अजय दीप जांग समेत कई शामिल हैं। नागरिक उपस्थित रह रहे हैं।

बठिंडा में किसानों पर लाठीचार्ज की भाजपा द्वारा निंदा

बठिंडा में किसानों पर लाठीचार्ज की भाजपा द्वारा निंदा

पंजाब में 10 लोकसभा सीटों पर हार का बदला ले रही है आआपा सरकार : विजय सांपला

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12       नवंबर :

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पंजाब विजय सांपला ने आज बठिंडा के रायके कलां में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की, जो की अनाज मंडी से धान की खरीद की मांग कर रहे थे। आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांपला ने कहा कि आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोकसभा चुनावों में किसानों से अपनी हार का बदला ले रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में आआपा सरकार की ओर से खराब प्रबंधन के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास गांव नदामपुर का किसान जसविंदर सिंह डेढ़ हफ्ते से मंडी में धान ना बिकने के कारण दुःखी था, जिस कारण उसने हताश हो 5 नवंबर को जहरीली दवाई खा आत्महत्या कर ली । 

सांपला ने कहा, “संगरूर में शोक संतप्त परिवार के घर जाने के बजाय, आआपा प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के साथ अपना समय बिताना पसंद किया।”

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के विमान से लुधियाना से संगरूर की दूरी तय करने में मात्र 20 मिनट लगते, जिसका उपयोग केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों के चुनाव के दौरान भी किया था। सांपला ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ‘आप’ ने शंभू सीमा पर किसान संगठन आंदोलन प्रायोजित किया था। आआपा चाहती थी कि इसके एवज में किसान लोकसभा चुनाव में आआपा के 13 उम्मीदवारों को जीता कर इस मदद का बदला चुकाएं।

यह भी पढे : भाजपा ने पंजाब के लोगों के साथ हमेशा सौतेली मां वाला सलूक किया

उन्होंने कहा कि हालांकि, आआपा को पंजाब में लोकसभा की 13 में से 10 सीटें हार का सामना करना पड़ा और अब वह किसानों से नाराज है। लोकसभा में अपनी हार का बदला लेने के लिए पार्टी अब किसानों को परेशान कर रही है। सांपला ने कहा कि केंद्र द्वारा पंजाब में धान की सुचारू खरीद के लिए 44000 करोड़ रुपये सितमबर में जारी करने के बावजूद राज्य सरकार उचित खरीद सुनिश्चित करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि धान की सरकारी खरीद में पंजाब के किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं और आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं। गेहूं की बुआई के लिए डीएपी की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए सांपला ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में से किसी में भी डीएपी की कमी की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी{आआपा) की पंजाब सरकार में दूरदर्शिता की कमी और खराब शासन के कारण पंजाब में कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित ‘पंजाब विजन 2047’

  • वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित ‘पंजाब विजन 2047’ कॉन्क्लेव में मंत्री, विशेषज्ञों ने पंजाब के लिए सामर्थ्य और चुनौतियों पर चर्चा की
  • हमें पंजाब की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए उसके सामर्थ्य और कमजोरियों का आकलन करना होगा:  डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी
  • राज्य सरकार की नई विकास नीतियां जल्द ही परिणाम दिखाना शुरू कर देंगी:हरपाल सिंह चीमावित्त मंत्रीपंजाब



डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:


“पंजाब वही राज्य है जिसने भारत को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया और भुखमरी को खत्म किया। हम स्थिति बदल सकते हैं और फिर से उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। यह बात पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब डेवेलपमेंट कमीशन और पंजाब यूनिवर्सिटी के सहयोग से वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कॉन्क्लेव ‘पंजाब विजन 2047’ के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।

नीति निर्माण, शासन, व्यापार और सामाजिक क्षेत्र के दिग्गजों की सभा को संबोधित करते हुए, चीमा ने राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई नई विकास नीतियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ वर्षों में इन नीतियों के परिणाम देखेंगे जो राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से जीवंत कर देंगे। जीएसटी व्यवस्था की शुरुआत के साथ, पंजाब जैसे औद्योगिक और कृषि राज्यों में राजस्व में गिरावट देखी गई है क्योंकि जीएसटी एक गंतव्य आधारित कर है। अर्थात कम औद्योगिक और कृषि उत्पादन वाले राज्य जिनकी खपत  अधिक है, ज्यादा कर एकत्र करते हैं।”

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जो उद्घाटन सत्र के सम्मानित अतिथि थे, ने उन विषयगत क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया जिन पर राज्य की समृद्धि के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “यह दृढ़ता, साहस, भाईचारे और समुदाय की भूमि है और राज्य सरकार प्रत्येक क्षेत्र में समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”

कॉन्क्लेव के आयोजक, राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने उम्मीद जताई कि पंजाब में सतत आर्थिक विकास और सांस्कृतिक कायाकल्प के युग की शुरुआत करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमें अपनी सकारात्मकता के साथ-साथ अपने अतीत के ज्ञान से भी सीखना होगा ताकि हम समृद्धि की ओर बढ़ सकें। हमें अपनी सामर्थ्यता, कमजोरियों, अवसरों और खतरों का आकलन करने की जरूरत है।”

पहले पूर्ण सत्र में लेखकों, पत्रकारों और इतिहासकारों ने पंजाब की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत और वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की।

साहित्यिक इतिहासकार रक्षंदा जलील ने पंजाब में उर्दू भाषा के खत्म होने पर दुख जताया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार और कवियत्री निरुपमा दत्त ने राज्य में व्याप्त जाति और लिंग आधारित भेदभाव के बारे में बात की। प्रख्यात लेखक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रमेश इंदर सिंह ने पंजाब की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

शासन पर आयोजित सत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागितापूर्ण नीति निर्माण को मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात करते हुए, पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि हालिया कृषि नीति किसानों की भागीदारी के साथ बनाई गई थी और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पारिस्थितिकी बहाली के लिए भी प्रतिबद्ध है। इतने सालों में यह पहली बार है कि पंजाब के नहर नेटवर्क में सुधार हुआ है और भूजल स्तर बढ़ा है।

सेवानिवृत्त आईएएस एसएस बोपाराय ने जोर देकर कहा कि वाघा सीमा खोलकर पंजाब के उद्योग को आसानी से किया जा सकता है, जहां से उत्पादों को मध्य पूर्व और दुनिया के अन्य हिस्सों में आसानी से निर्यात किया जा सकता है।

पंजाब के कृषि परिदृश्य पर आयोजित सत्र में मौजूदा चुनौतियों से निपटने, उत्पादकता बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की गई।

प्रसिद्ध टिप्पणीकार देविंदर शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब उच्च रासायनिक इनपुट पर आधारित औद्योगिक कृषि के कारण पीड़ित है, जिसने पर्यावरण को दूषित कर दिया है। “जब तक लोग स्वस्थ और सुरक्षित भोजन की मांग नहीं करेंगे, तब तक आपको यह नहीं मिलेगा। हमें किसानों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से पर्यावरण बचाने के लिए भी प्रोत्साहित करना होगा।”

 पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियान ने गरीब किसानों और खेतिहर मजदूरों को सहायता देने की आवश्यकता के बारे में बात की।

पंजाब के उद्योग पर गठित पैनल में कई उद्योग जगत के नेताओं ने विनिर्माण को पुनर्जीवित करने और वैश्विक बाजारों को पुनः प्राप्त करने के लिए रणनीतियां तलाशने के लिए एक साथ मिलकर काम किया।

डॉ. साहनी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी को दिए गए प्रोत्साहनों ने पंजाब के उद्योग को प्रभावित किया है। केंद्र सरकार को कम से कम पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों को भी इसी तरह के प्रोत्साहन देने चाहिए।

उद्योग जगत के जुड़े विशेषज्ञों ने औद्योगिक केंद्र बिंदुओं पर बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता और खेल, साइकिल और होजरी जैसे विशेष उद्योगों पर ध्यान केंद्रित करने पर भी जोर दिया।