Monday, September 15

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26       नवंबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में जिला सैशन जज कम चेयरमैन और जिला लीगल सर्विस अथारिटी की तरफ से चीफ जयूडिशियल मेजिस्ट्रेट कम सचिव ने एक सेमिनार का आयोजन किया, इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट हरजीत कौर ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, लीगल सर्विस फॉर स्पेशल पर्सन, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी साझा की । इस अवसर पर पीएलवी कस्तूरी लाल ने स्कूल के शिक्षकों, बच्चों, डिप्लोमा विद्यार्थियों को नि-शुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी तथा बाल कल्याण समिति के कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, कोर्स कोऑर्डिनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसिपल शैली शर्मा द्वारा एडवोकेट हरजीत कौर का धन्यवाद किया गया और उन्हें सममानित किया गया।