- बिजली मंत्री अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने खोला मोर्चा
- वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात के बाद अनिल विज की हत्या के आरोप को गंभीर बताया, भेजी राष्ट्रपति, राज्यपाल व चुनाव आयोग को शिकायत
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 नवंबर :
बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज जो संवैधानिक पद पर हैं उनका बतौर कैबिनेट मंत्री यह ब्यान आना कि उनकी अंबाला के प्रशासन ने चुनावों के दौरान हत्या करने की साजिश रची यह आरोप गंभीर है इस आरोप के बाद वीरेश शांडिल्य बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज से मिले और कहा कि अनिल विज के इस ब्यान के बाद एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त खामोश नहीं बैठेगी। जिस प्रदेश में पूर्व गृह मंत्री जो बतौर गृह मंत्री हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन कर रहे यदि अनिल विज जैसे राजनेता की हत्या की साजिश प्रशासन रच सकता है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है? वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात कर कहा कि वह इस विषय को लेकर खामोश नहीं बैठेंगे और उन्होंने अनिल विज की मौजूदगी में अनिल विज की प्रशासन द्वारा हत्या रचने की साजिश को प्रशासनिक आतंकवाद बताया और कहा कि अंबाला जिला प्रशासन ने देश के चुनाव आयोग से भी धोखा किया है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने 2004 और 2008 में बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रहित में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिन पर अहम फैसले आए और यही नहीं जब पूरे देश में 2006 में डेंगू फैल रहा था और सरकार फेल हो चुकी थी लोग डेंगू से मर रहे थे तो भी उन्होंने जनहित में लोगों को डेंगू से बचाने को लेकर हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर की थी जिस पर अहम फैसला आया था और प्रदेश के सातवीं बार विधायक और तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज खुले आम मीडिया को यह कह रहे हैं कि अंबाला प्रशासन ने उनकी हत्या की साजिश रची उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री या चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे हरियाणा में नहीं हरियाणा के आस पास के राज्यों में भी हरियाणा सरकार का गलत संदेश जा रहा है। वीरेश शांडिल्य ने आज घोषणा की कि वह इस प्रशासनिक आतंकवाद व अनिल विज की हत्या की साजिश को लेकर जन आंदोलन तैयार करेंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे लेकिन उससे पहले वह सरकार को इसकी लिखित जानकारी दे रहे हैं और आज अंबाला प्रशासन के खिलाफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति, चुनाव आयोग सहित हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को शिकायत भेज चुके हैं तत्काल प्रभाव से अंबाला जिला का चुनाव देख रहे सुरक्षा प्रबंध देख रहे तमाम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पब्लिक डिलिंग से हटाया जाए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि अनिल विज के हत्या करवाने की साजिश रचने वाले सार्वजनिक ब्यान पर ऐसी कार्रवाई करें जिससे हरियाणा ही नहीं पूरे देश के प्रशासनिक अधिकारियों में एक डर का माहौल बने क्योंकि अनिल विज कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जिनका राज्य सरकार में दूसरे नंबर का रूतबा है यह ब्यान दे रहे हैं इसके बाद भी अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो आम लोगों में इसका गलत संदेश जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की कि यदि उनकी शिकायत पर उन प्रशासनिक अधिकारियों पर कानूनी व विभागीय कार्रवाई न हुई तो वह संविधान को बचाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका याचिका दायर करेंगे।