Thursday, January 23

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      अक्टूबर :

श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुडविल हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन उकलाना के प्रधान गुलशन आहूजा ने कहा कि रामलीला का पात्र हमें  जीने की कला सिखलाता है जहां राम लक्ष्मण से भाई का प्रेम है त्याग बलिदान सहित हर पात्र की इसमें अपनी भूमिका है जो हमें जीने की कला सिखलाती है वहीं उन्होंने  गुलशन अहूजा ने  चौथे दिन की रामलीला का  जोत प्रचलित करके शुभारंभ किया  और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 3 से पार्षद ऋतु जैन ने की अतिथियों को बालाजी ड्रामाटिक क्लब की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। रामलीला में दशरथ कैकई संवाद का वर्णन किया गया जिसमें कैकई राजा दशरथ से वर मांगती है और भरत के लिए राजतिलक तथा राम के लिए वनवास की मांग करती है ।इस मौके पर नगर पालिका  के अध्यक्ष सुशील साहू वाला मनोनीत पार्षद डॉक्टर शमी नागपाल श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब के संरक्षक अशोक गर्ग प्रधान अशोक गोयल बिनटा सचिव हरीश गर्ग सुगन गोयल पप्पू जैन नरेश अग्रवाल अंकित जैन लकी गर्ग रिंकू गोयल श्री राम बंसल सतबीर सोनी सुनीता गोयल कृष्ण शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।