Monday, January 27
  • 500 करोड़ की धोखाधड़ी में संलिप्त रामपाल परिवार एक बार फिर से मुसीबत में 
  •  मोहाली स्तिथ हनुमंत लैंड प्रोमोटर , रियलिटी फर्म के सहारे लोगों से मारी करोड़ो की ठगी 
  •  चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने रद्द की ज़मानत , अरेस्ट वारंट जारी व ईडी ने भी कसा शिकंजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  11      सितंबर :

डिस्ट्रिक्ट  कोर्ट ने आनंद कुमार सिंह की पत्नी रजनी रामपाल की जमानत रद्द कर दी है। रजनी रामपाल काफी समय से अदालत में अपनी सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो रही थी। रिकॉर्ड के अनुसार, रजनी रामपाल और उनका परिवार कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से उद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) हैं।

अब देखना यह कहा कि पंचकूला पुलिस रजनी रामपाल को गिरफ़्तार कर पाती है या अभी भी वह अपने बेटे व पति की तरह पुलिस की निगाहों से ओझल रहेगी, और ईडी जलंधर रेंज की कार्यवाही किस ओर बढ़ती है।

क्या है मॉमलॉ

जिस मॉमले में अरेस्ट वॉरंट निकले हैं उस मामले के तहत रजनी रामपाल ने 2015 में एक फ़्लैट 2015 में बेचा था : 13 लाख रुपया का जिसका ना तो इन्होंने पैसे वापस कि यह न आज तक खरीददार को पोजेशन दिया है! ग़ौरतलब है कि पिछले 11 पेशियों पर हाज़िर न होने की वजह से , व् भारी बारिश और वॉटर लॉगिंग का बहाना बनाकर पेश न हो पाने के कारण रजनी रामपाल के ख़िलाफ़ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है