अपराधी सतपाल उर्फ सत्ता असीम गोयल का आदमी बात हुई साबित : वीरेश शांडिल्य
- अपराधी सतपाल उर्फ सत्ता असीम गोयल का आदमी बात हुई साबित, असीम के खिलाफ पुलिस को दूंगा शिकायत: वीरेश शांडिल्य
- कार्यालय पर सत्ता के साथ नक़ाबपोश हमला करने के लिए असीम ने भेजे हुआ साफ: वीरेश शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 सितंबर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह लगातार अंबाला पुलिस को लिखित दे चुके हैं कि 4 फरवरी 2023 को जो नकाबपोश सतपाल उर्फसत्ता ने उनकी हत्या के लिए भेजे थे जो बात साबित हो गई और असीम गोयल को तीसरी बार टिकट मिलते ही पुलिस रिकार्ड में बीसी सतपाल उर्फसत्ता असीम गोयल के ड्रॉइंग रूप व कार्यक्रमों में खुले आम आ गए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पुलिस को लिखित दे चुके हैं कि असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व हत्या के मामले में पटियाला जेल में बंद रहा अपराधियों व गैंगस्टरों का साथी सुंदर ढींगरा ने असीम गोयल के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश रची और सतपाल उर्फसत्ता खुले आम असीम गोयल के साथ घूम रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने बताया कि सतपाल उर्फसत्ता न केवल अंबाला शहर थाना पुलिस रिकार्ड में बीसी है बल्कि सतपाल सत्ता पर इरादतन हत्या, घर में घूसकर मारपीट, धोखाधड़ी, शराब तस्करी के डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं जिसकी जानकारी हाईकोर्ट को खुद अंबाला पुलिस ने दी थी। वीेरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता का गैंगस्टरों से गहरा संबंध है और असीम गोयल को टिकट मिलते ही सतपाल उर्फसत्ता असीम गोयल के साथ खड़ा हो गया जिससे यह तय है कि असीम गोयल उन पर हत्या की मंशा से पुन: हमला करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह असीम गोयल के खिलाफ
एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस अधिकारियों व हरियाणा चुनाव आयोग को सबूतों सहित लिखित शिकायत देंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 4 फरवरी 2023 को उनकी हत्या की मंशा से सतपाल उर्फसत्ता ने सुपारी लेकर नकाबपोश भेजे थे। वह तो उनकी किस्मत अच्छी है जो उनकों पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन बुला लिया था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि पुलिस व चुनाव आयोग ने मेरे सबूतों के आधार पर मेरी हत्या की साजिश रचने वाले अपराधी सतपाल उर्फसत्ता को संरक्षण देने वाले असीम गोयल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज न की तो हाईकोर्ट की शरण लेंगे।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पुलिस को शिकायत देंगे कि जो एफआईआर उन्होंने नकाबपोशों के खिलाफ 69/23 थाना अंबाला शहर में दर्ज की थी उसमें असीम गोयल व असीम गोयल के कारोबारी पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को 120बी में गिरफ्तार किया जाए वहीं शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल व अरविंद अग्रवाल लक्की सतपाल उर्फ सत्ता को पुन: मोटी सुपारी देकर उनकी हत्या करवा सकते हैं।