Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

आज दिल्ली कार्यालय  मै हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग मे हिसार के  युवा नेता दीपक खुराना ने कहा की आने वाले विधानसभा मै हिसार से हमारे उमीदवार की जीत निश्चित है और सूत्रों से पता चला है की हिसार मै कांग्रेस पार्टी  गौरव नाशा पर दाँव खेल सकती है   क्युकी वह काफी समय से  पार्टी  के लिए काम कर रहे है व हिसार के युवा नेता भी है 2019 मे भी वह हिसार  विधानसभा चुनाव लड़ चुके है और उनका पंजाबी होना पार्टी के लिए सबसे अहम् बात है आज दिल्ली मे गौरव नाशा ने दीपेंद्र हूडा से मुलाक़ात की व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की आज भाजपा से सभी वर्ग परेशान है न युवाओं को रोजगार. न महिलाओ को सम्मान. कर्मचारी  वेपारी. किसान. मजदूर हर कोई अपनी  समस्यो को लेकर रोड पर उतरने को मजबूर है अब जनता भी बदलाव चाहती है अब जनता की आख़री उम्मीद बस लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से रह गयी है जनता के अच्छे दिन जल्दी आने वाले है इस  मोके पर गोविन्द, सचिन, रवि, धर्मेष सैनी, राहुल शर्मा, परवीन. मोहित, आकाश सैनी, आदि साथी उपस्थित थे