निशा रोमाना को श्रीमती तीज व चंदन को श्रीमती पंजाबण चुना गया
शीना माहेश्वरी व उनकी टीम का नृत्य रहा आकर्षित
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 अगस्त :
क्षेत्र की सुप्रसिद्ध मानवता को समर्पित संस्था लायंस क्लब जैतो गंगसर की महिला शाखा ने तीज़ का ऐतिहासिक त्यौहार बड़े उत्सव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें महिलाएं, नवविवाहिता व युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुई। इस अवसर सर बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर महिलाएं व युवतियों सहित समूह उपस्थित लोग बार-बार झूमते नजर आए। इस कार्यक्रम में पंजाबी लोककृत, गिद्दा, गीत, बोलियां, अंताक्षरी,सवाल -जबाब आदि संस्कृति से संबंधित गीत -संगीत गाकर तीज कार्यक्रम को रंगीन बना दिया।कार्यक्रम की मेजबानी शीना माहेश्वरी और उनकी टीम साथी ने की मनीषा गर्ग, बिंदिया बांसल व कशिश वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तीज की आयोजिक शीना माहेश्वरी ने कहा कि तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसको बड़े गर्व व हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं। यह त्यौहार आपसी प्रेम प्यार का भी प्रतीक माना जाता है।यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए आश्चर्य से भरा था जिसमें कुछ उपहार उनकी कुर्सियों के नीचे चिपके हुए थे और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मकई खेल, चूड़ी खेल, मेकअप खेल और सबसे महत्वपूर्ण तम्बोला जैसे कई अन्य खेल खेले। शीना द्वारा प्रस्तुत एक नृत्य, हरप्रीत कौर और उनकी बेटी द्वारा और शीना और उनकी टीम द्वारा एक समूह नृत्य, चंदन द्वारा गाया गया एक गीत।दर्शकों ने सबसे आकर्षक शो श्रीमती तीज और श्रीमती पंजाबन के चयन का भी खूब आनंद लिया और प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निशा रोमाना को श्रीमती तीज और चंदन को श्रीमती पंजाबन के रूप में चुना गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए झूले की व्यवस्था के साथ -साथ उनकी पसंदीदा स्वादिष्ट व्यंजनों जिसमें चाट,गोलगप्पे ,पकौड़ी ,नमकीन,चाय – कौफी आदि का भी भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में निशा रोमाना को श्रीमती तीज और चंदन को श्रीमती पंजाबण चुने जाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिन लोगों का शानदार प्रदर्शन रहा उन्हें खूबसूरत तोहफे दिए गए। इस अवसर पर अन्य के अलावा गोल्डी बांसल, सपना सिंगला,चंदा माहेश्वरी, प्रवीण गर्ग, शीतल सिंगला, कोमल गर्ग, स्नेह रोमाना, निर्मल पराशर, सरगम शर्मा पराशर,सुधा गर्ग, अंजलि मित्तल, नीलम बांसल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। लायंस क्लब जैतो गंगसर की महिला विंग की अध्यक्ष शोभा माहेश्वरी ने प्रोग्राम में आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया।