निशा रोमाना को श्रीमती तीज व चंदन को श्रीमती पंजाबण चुना गया 

शीना माहेश्वरी व उनकी टीम का नृत्य रहा  आकर्षित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08   अगस्त :

क्षेत्र की सुप्रसिद्ध मानवता को समर्पित संस्था लायंस क्लब जैतो गंगसर की महिला शाखा ने तीज़ का ऐतिहासिक त्यौहार बड़े उत्सव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें महिलाएं, नवविवाहिता व युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुई। इस अवसर सर बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर महिलाएं व युवतियों सहित समूह उपस्थित लोग बार-बार झूमते नजर आए। इस कार्यक्रम में पंजाबी लोककृत, गिद्दा, गीत, बोलियां, अंताक्षरी,सवाल -जबाब आदि संस्कृति से संबंधित गीत -संगीत गाकर तीज कार्यक्रम को रंगीन बना दिया।कार्यक्रम की मेजबानी शीना माहेश्वरी और उनकी टीम साथी ने की  मनीषा गर्ग, बिंदिया बांसल व कशिश वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तीज की आयोजिक शीना माहेश्वरी ने कहा कि तीज  महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसको बड़े गर्व व हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं। यह त्यौहार आपसी प्रेम प्यार का भी प्रतीक माना जाता है।यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए आश्चर्य से भरा था जिसमें कुछ उपहार उनकी कुर्सियों के नीचे चिपके हुए थे और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मकई खेल, चूड़ी खेल, मेकअप खेल और सबसे महत्वपूर्ण तम्बोला जैसे कई अन्य खेल खेले। शीना द्वारा प्रस्तुत एक नृत्य, हरप्रीत कौर और उनकी बेटी द्वारा और शीना और उनकी टीम द्वारा एक समूह नृत्य, चंदन द्वारा गाया गया एक गीत।दर्शकों ने सबसे आकर्षक शो श्रीमती तीज और श्रीमती पंजाबन के चयन का भी खूब आनंद लिया और प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निशा रोमाना को श्रीमती तीज और  चंदन को श्रीमती पंजाबन के रूप में चुना गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए झूले की व्यवस्था के साथ -साथ उनकी पसंदीदा स्वादिष्ट व्यंजनों जिसमें चाट,गोलगप्पे ,पकौड़ी ,नमकीन,चाय – कौफी आदि का भी भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में निशा रोमाना को श्रीमती तीज और चंदन को श्रीमती पंजाबण चुने जाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिन लोगों का शानदार प्रदर्शन रहा उन्हें खूबसूरत तोहफे दिए गए। इस अवसर पर अन्य के अलावा गोल्डी बांसल, सपना सिंगला,चंदा माहेश्वरी, प्रवीण गर्ग, शीतल सिंगला, कोमल गर्ग, स्नेह रोमाना, निर्मल पराशर, सरगम शर्मा पराशर,सुधा गर्ग, अंजलि मित्तल, नीलम बांसल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। लायंस क्लब जैतो गंगसर की महिला विंग की अध्यक्ष शोभा माहेश्वरी ने प्रोग्राम में आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  08   अगस्त :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला में आज स्कूल की संस्थापिका बहन कृष्णमूर्ति जी के निर्वाण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए हेल्थ चेकअप  कैंप का आयोजन किया गया।  साध्वी बहन कृष्णामूर्ति जी की याद में प्रतिवर्ष मानव सेवा हेतु इस तरह के कैंप लगातार लगाए जाते हैं।
AMCARE अस्पताल जीरकपुर से डॉक्टर रॉबिन अग्रवाल, डॉ पल्लवी और उनकी सहायक टीम की देखरेख में स्कूल के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य  निरीक्षण किया गया ।
डॉक्टर सोनम कंडवाल ने आँखों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों  को आँखों की सही देखभाल के टिप्स भी दिए I
साथ ही डेंटल चेकअप के लिए डॉक्टर स्वाति टक्कर,  डॉ निधि टक्कर मौजूद रहे।
स्वास्थ्य निरीक्षक टीम ने सभी विद्यार्थियों का दांतों का  निरीक्षण  किया और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी टिप्स दिए। कैंप के समापन पर सभी डॉक्टर्स व उनकी सहायक टीम को सम्मानित किया गया।

भगवान शिव करूगावतार हैं  : स्वामी ‌श्री कमलानंद गिरि जी

सावन माह में शिव महिमा सुनने उमड़ रहे शिव भक्त , करूगावतार हैं  भगवान शिव : महामंडलेश्वर स्वामी ‌श्री कमलानंद गिरि जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08   अगस्त :

श्री सन्यास आश्रम जैतो में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण प्रवचन कार्यक्रम के चौथे दिन प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने शिव महिमा सुनाते हुए कहा कि शिव क्रोधावतार नहीं बल्कि करुणावतार हैं। शिव की पूजा देवता तो करते ही हैं, दानव भी शिव के परम भक्त रहे हैं। कलियुग में मानव शिव भगवान की आराधना कर पुण्य-लाभ कमा रहे हैं। सच्चे मन से शिव महिमा सुनने व उनका ध्यान करने वाला भक्त सदैव सुखों को पाता है। देवों के देव होने के चलते भगवान शिव महादेव भी कहलाते हैं। महाराज जी ने कहा कि भगवान शिव करुणा के सागर हैं। वे अपने भक्त पर जितनी जल्दी करुणा बरसाते हैं उतनी जल्दी कोई देवता प्रसन्न नहीं होता। भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान है। वे तो महज एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव के अनेकों नाम है जिसमें एक नाम आशुतोष भी कहा गया है। अर्थात शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव। इसलिए अगर कभी कुछ भी मांगना हो तो भगवान शिव से मांगें, वे जरुर करुणा का सागर बरसाएंगे और हर मन्नत पूरी करेंगे।भक्ति की परिभाषा बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि मंदिर में जाकर श्रद्दा-भावना के साथ भक्ति करनी चाहिए। भक्ति को मजबूरी नहीं समझना चाहिए। भक्ति करो तो खुला समय निकालकर करो। भक्ति करने का विधान है कि मंदिर में जाकर भगवान के आगे पहले हुए वस्त्र का कपड़ा फैलाकर मन्नत मांगी जाए। मंदिर में जाकर अपनी झोली फैलाकर भगवान से जो सच्चे दिल से मांगा जाएगा वह जरूर मिलेगा। स्वामी जी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मंदिर में जाकर भी भक्त का ध्यान कहीं और ही होता है। मंदिर में बैठने का उसके पास बिल्कुल समय नहीं होता। बस आता है और आनन-फानन में माथा टेककर चला जाता है। मंदिर में जाओ तो कुछ देर वहां बैठो और प्रभु का ध्यान लगाओ। स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य के मन में पलने वाली तृष्णा उसकी चिंता का मूल कारण है। तृष्णा मनुष्य के संतोष को समाप्त कर देती है। संतोष समाप्त होने पर पैदा होने वाला असंतोष मानसिक तनाव का कारण बनता है। इसलिए मनुष्य को तृष्णा नहीं बढ़ानी चाहिए क्योंकि तृष्णा की पूर्ति कभी भी नहीं होती। यहां नित्य शाम चार से सात बजे तक बड़ी गिनती में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं और सावन माह में देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज के मुखारविंद से शिव महिमा सुन जीवन सफल बना रहे हैं। कार्यक्रम दौरान जहां महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को श्री शिव पुराण महिमा सुना भाव-विभोर कर रहे हैं, वहीं स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज द्वारा भी शिव शंकर की महिमा सुना श्रद्धालुओं को आनंदित किया जा रहा है। इस मौके बड़ी गिनती में उमड़े श्रद्धालुओं ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम प्रांगण ओम नमः शिवाय, शिव भोले, बम-बम भोले एवं सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। आज कथा के मुख्य यजमान अमृत लाल बांसल, अजय कुमार, नरेश कुमार व राघव बांसल थे। इनकी और से पूजा अर्चना की और प्रशाद वितरण किया गया।इस समागम में जाने माने समाज सेवी रतन सिंगला भठ्ठे वाले, मन्ना सिंह मित्तल,तेजा सिंह सोढी, राधे श्याम बांसल, नरेश मित्तल, हर्ष बांसल,करन कोचर, पूर्व पोस्ट मास्टर राधे श्याम, राकेश मंगला, विजय कांसल फौजी,गौरा माहेश्वरी, सतीश गोयल बिजली वाले, देवी माहेश्वरी सहित अन्य श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।

Rashifal

राशिफल, 08 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 08 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

08  अगस्त :

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08  अगस्त :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  अगस्त :

मिथुन/Gemini

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08  अगस्त :

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08  अगस्त :

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08  अगस्त :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08  अगस्त :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08  अगस्त :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  अगस्त :

धनु/Sagittarius

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  अगस्त :

मकर/Capricorn

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  अगस्त :

मीन/Pisces

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 08 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 08  अगस्त 2024

नोटः वरद चतुर्थी व्रत एवं दूर्वा गणपति व्रत है।

वरद चतुर्थी व्रत : हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी या वरद चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। यह चतुर्थी आज यानी 08 अगस्त 2024, गुरुवार को मनाई जा रही है। इस दिन विधि-विधान से श्री गणेश की पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

दूर्वा गणपति व्रत : यह व्रत श्री गणेश को प्रसन्न करने तथा उनकी कृपा पाने के लिए रखा जाता है। चूंकि चतुर्थी श्री गणेश की तिथि होने के कारण इस दिन व्रत-उपवास करके उनका पूजन करने से वे अपने भक्तों पर प्रसन्न होते है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि काल 12.37 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि काल 11.34 तक, 

योग शिव़ दोपहर काल 12.39 तक है,

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः कन्या,

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.51, सूर्यास्तः 07.03 बजे।

मकानों को नियमित करने के मुद्दे को लोकसभा में उठाएँ तिवारी

चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के मुद्दे को लोकसभा में उठाएँ तिवारी

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07   अगस्त :

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी जी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के लिए हम लोग पिछले कई दशकों से निवेदन कर रहे हैं परंतु चंडीगढ़ प्रशासन और केंद्र सरकार कोई भी हमारा दर्द सुनने और समझने को तैयार नहीं है । चंडीगढ़ प्रशासन ने दिसंबर 1992 में तत्कालीन वित्त सचिव यच यस बराड साहब के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था उसका आज तक कुछ पता नहीं लगा, फिर 1996 में चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ नगर निगम नाम की एक संस्था बनाई उस समय मनीमाजरा का कुछ हिस्सा, बडैल अटावा बडहेडी और बुटेरला गाँवों को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया और इन गाँवों में आज तक भी लाल डोरा नाम की कोई समस्या नहीं है और ना ही किसी विकास कार्य में कोई परेशानी आती है । फिर वर्ष 2005 में हलोमाजरा कजहेडी पलसौरा डडूमाजरा और मलोया को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित करने के लिए कारवाई प्रशासन ने शुरू कर दी पंचायतों का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया पाँचों गाँवों की लाल डोरे के बाहर की ज़मीन को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया और परिधि नियंत्रण अधिनियम के प्रावधान से छूट दी गई थी अप्रैल 2008 में दीप कॉम्पलैक्स का एरिया भी नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया इस प्रकार पाँचों गाँवों का पूरा राजस्व इलाका नगर निगम के अधीन हो गया कई प्लाट और मकानों को पंजीकृत किया गया घर बनाने के लिए नक्षे भी पास किए गए , पाँचों गाँवों के मास्टर प्लान भी बनाए गए और अचानक 25 मई 2009 को एक अधिसूचना जारी करके पाँचों गाँवों की लाल डोरे के बाहर की ज़मीन को परिधि नियंत्रण अधिनियम 1952 के अधीन वापस कर दिया गया और जब इस बारे में चंडीगढ़ प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो वर्ष 2007 में गाँवों की ज़मीन को परिधि नियंत्रण अधिनियम से छूट देने का फ़ैसला लिया गया वह ग़लत था अब सोचने वाली बात यह है कि एक गलती करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने दो वर्षों तक अभ्यास किया और अगले दो साल बीतने के बाद पता चला कि दो साल पहले जो काम किया गया वह ग़लत किया गया और जबकि वर्ष 2006 में इसी संबंध में माननीय हाईकोर्ट में गाँवों के लोगों ने केस दायर किया था और चंडीगढ़ प्रशासन ने जो जवाब दिया वो चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के लिए सही रास्ता बना हुआ था । फिर वर्ष 2013 में चंडीगढ़ मास्टर प्लान बनाया गया उसमें गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को ग्रीन बेल्ट दर्शाया गया है जब हमने माँग की कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को पहले मास्टर प्लान में दर्शाया जाए और फिर मास्टर प्लान पास किया जाए लेकिन तत्कालीन प्रशासक महोदय ने हमारी माँग ख़ारिज कर दी । वर्ष 2017 केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की अध्यक्षता में गृह मंत्री की सलाहकार समिति की बैठक हुई उसमें समिति के सदस्यों ने लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री महोदय ने कह दिया था कि इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासक फ़ैसला ले सकते हैं और प्रशासक महोदय ने इस बारे में तो कोई फ़ैसला नहीं लिया परंतु नवंबर 2018 में बाक़ी जो तेरह गाँव प्रशासन के अधीन थे उन्हें भी नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया , उन गाँवों की पंचायतों का अस्तित्व भी समाप्त किया गया और इन गाँवों के लाल डोरे के बाहर बने मकानों को भी परिधि नियंत्रण अधिनियम के तहत ही छोड़ दिया गया । वर्ष 2023 में एक और चौंकाने वाली बात पता चली कि चंडीगढ़ शहर के मनीमाजरा के इलाक़े में चंडीगढ़ प्रशासन दस एकड़ ज़मीन हरियाणा सरकार को हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए देने की तैयारी कर चुकी है और चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा सरकार को सुझाव दिया है कि या तो उस ज़मीन के बदले ज़मीन दो या फिर 620 करोड़ रुपए दो । फ़ैसला हरियाणा सरकार को लेना है कि क्या ठीक रहेगा लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस ज़मीन को चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा सरकार को हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए देना चाहता है वो ज़मीन परिधि नियंत्रण अधिनियम के तहत आती है और चंडीगढ़ मास्टर प्लान में ए ज़मीन भी ग्रीन बेल्ट में दर्शायी गई है तो क्या हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन परिधि नियंत्रण अधिनियम को समाप्त करेगा, क्या मास्टर प्लान में संसोधन करके हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए हिम्मत दिखाई जाएगी तो यदि चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए नियमों में बदलाव कर सकता है तो चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने में परेशानी क्यों महसूस हो रही है । वर्ष 2019 के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए तत्कालीन शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने लोकसभा और राज्य सभा में बिल पास करवाया और ए कहा गया कि इन कालोनियों के नियमित होने का फ़ायदा दिल्ली में रहने वाले चालीस लाख लोगों को होगा तो चंडीगढ़ में लाल डोरे के बाहर तो मुश्किल से तीन-चार लाख लोग होंगे तो हमें दिल्ली वालो की तरह फ़ायदा क्यों नहीं मिलना चाहिए । इसलिए हमारे माननीय सांसद श्री मनीष तिवारी जी से निवेदन है कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने की माँग को लोकसभा में रखें और चंडीगढ़ प्रशासन के परिधि नियंत्रण अधिनियम और मास्टर प्लान रूपी तलवारों से हमारे जान माल की रक्षा करें  ।

मौलीजागरां में मंदिरों को ध्वस्त करने के नोटिस के बाद मचा हड़कंप 

शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में किया लोगों ने विरोध

आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर शशिशंकर तिवारी ने की कड़ी निंदा 

चण्डीगढ़ :

मौलीजागरां वार्ड नंबर 7 में फिर से मौली कॉम्प्लेक्स एवं विकासनगर के मंदिरों को नगर निगम द्वारा 7 दिन के अंदर में तोड़ने के नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। 

भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी ने बताया कि इन धार्मिक स्थानों से किसी को भी किसी प्रकार की कोई ट्रेफिक बाधा या अन्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं है फिर भी निगम इन्हें तोड़ने पर आमादा हैं। मौलीजागरां की बड़ी संख्या में आबादी है, फिर भी यहां कॉलोनियों के अंदर में प्रशासन की तरफ़ से कोई धार्मिक स्थान अलॉट नही किया गया। यहां मेहनतकश लोगों ने अपनी नेक कमाई से छोटे-मोटे धार्मिक स्थान बना रखें हैं जहां ये लोग मेहनत मजदूरी करके यहां आकर अपने मन की शांति के लिए प्रभु का नाम लेते हैं व पूजा-अर्चना आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाई का भाजपा डट कर विरोध करेगी।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर भी कड़ी निंदा की। 

दिवांशी कांबोज ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया ओवर ऑल टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। 

विनेश फोगाट को पदक के लिए अयोग्य करार दिया जाना दुखद : हुड्डा

  •       बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, अत्याचार और महंगाई पूरी तरह नॉनस्टॉप- हुड्डा
  •        अपने विज्ञापनों में कांग्रेस की परियोजनाओं व कामों को दिखा रही है बीजेपी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल की दहलीज पर खड़े किसी खिलाड़ी के साथ उन्होंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और भारत सरकार को इसमें हरसंभव हस्तक्षेप करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि मेडल को लेकर बेशक कोई नतीजा सामने आए। लेकिन इस ऑलंपिक में दुनिया की सबसे बड़ी धुरंधरों को हराकर विनेश ने साबित कर दिया कि वो सच्ची चैंपियन है।

हुड्डा आज रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगाने वाली बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, अत्याचार और महंगाई पूरी तरह नॉनस्टॉप हैं। इसीलिए बीजेपी ने अपने कैंपेन को भी ‘नॉनस्टॉप हरियाणा’ का नाम दिया है। अपने कैंपेन की विज्ञापनों में भी बीजेपी के पास दिखाने लायक खुद का कोई भी काम नहीं है। इसलिए सरकार आईआईटी और आईआईएम से लेकर तमाम उन प्रोजेक्ट्स को अपने विज्ञापनों में दिखा रही है, जिनको हरियाणा में लाने करने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। इसीलिए वो हार की बौखलाहट में लगातार हवा-हवाई ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने सभी फसलों पर एमएसपी देने की बात कही है। जबकि ये वो सरकार है, जिसने पूरे 10 साल किसानों को हर फसल की एमएसपी के लिए तरसाया।  750 किसानों की शहादत के बाद भी इस सरकार का मन नहीं पसीजा था। बीजेपी सरकार के दौरान फसलों की खरीद और मुआवजे में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए। इसलिए किसान इस सरकार के किसी भी ऐलान पर अब भरोसा नहीं करेंगे। वैसे भी बीजेपी को पता होना चाहिए कि एमएसपी का ऐलान, केंद्र सरकार करती है, राज्य सरकार नहीं। अगर बीजेपी एमएसपी को लेकर रत्तीभर भी गंभीर है तो केंद्र सरकार को तुरंत इसपर कानून बनाना चाहिए। संसद के भीतर इसके लिए बिल लाया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू से शंभू बॉर्डर खोलने की मांग की 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं पंजाब हरियाणा बार काऊंसिल के कॉप्टेड सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री एवं लुधियाना के तीन बार लगातार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर फरवरी 2024 से बंद पड़े शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग की है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सरदार बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू से कहा कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, जनहितों को लेकर लड़ाई लड़ी और वासु रंजन ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री से शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर बातचीत करें। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि न केवल हरियाणा अंबाला जिला का व्यापार ठप्प पड़ा है बल्कि पंजाब व पटियाला जिला, मोहाली जिला का व्यापार, दुकानदार, मजदूर भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं।

 वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से चंडीगढ़ मुलाकात कर बताया कि उन्होंने शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे लेकिन वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को बताया कि दुख की बात है कि हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। हालांकि वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ के समक्ष यह बता चुके हैं कि अंबाला व पटियाला जिला भुखमरी के कगार पर है जिस पर अब 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मांग की है कि ऐसी गाइड लाइन जारी की जाए कि कोई भी व्यक्ति या सरकार रोड को या बॉर्डर को सील न कर सके। रवनीत सिंह बिट्टू ने वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह इस बारे वह गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि हरियाणा सरकार अपने स्तर पर बॉर्डर खोल दे क्योंकि दोनों ही राज्यों को परेशानी हो रही है ।