बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  08   अगस्त :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला में आज स्कूल की संस्थापिका बहन कृष्णमूर्ति जी के निर्वाण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए हेल्थ चेकअप  कैंप का आयोजन किया गया।  साध्वी बहन कृष्णामूर्ति जी की याद में प्रतिवर्ष मानव सेवा हेतु इस तरह के कैंप लगातार लगाए जाते हैं।
AMCARE अस्पताल जीरकपुर से डॉक्टर रॉबिन अग्रवाल, डॉ पल्लवी और उनकी सहायक टीम की देखरेख में स्कूल के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य  निरीक्षण किया गया ।
डॉक्टर सोनम कंडवाल ने आँखों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों  को आँखों की सही देखभाल के टिप्स भी दिए I
साथ ही डेंटल चेकअप के लिए डॉक्टर स्वाति टक्कर,  डॉ निधि टक्कर मौजूद रहे।
स्वास्थ्य निरीक्षक टीम ने सभी विद्यार्थियों का दांतों का  निरीक्षण  किया और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी टिप्स दिए। कैंप के समापन पर सभी डॉक्टर्स व उनकी सहायक टीम को सम्मानित किया गया।