Saturday, December 21

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 24     अगस्त :

हरियाणा भाजपा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापनगर, बहादुरपुर,कुट्टीपुर,मुजाफत, जगाधरी शहर वार्ड नंबर 6,भंगेडा,बोम्बेपुर,अराइंयोंविला, गुलाबगढ़,चुहडपुर,देवघर, नत्थनपुर आदि बहुत से गांवों में नागरिकों से जनसम्पर्क किया व आगामी विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया,

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  कहा कि जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन्होंने पिछले 10 साल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए  हैं इससे पहले की किसी भी विपक्षी सरकार में कभी भी इतने विकास कार्य नहीं हुए , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के साथ कांग्रेस सरकार व विपक्ष की हर सरकार ने भेदभाव किया व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों से अछूता रखा गया, जब से भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा व केन्द्र में सरकार बनी इस जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य तेज गति से हुए।

कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा ने छछरौली में सरकारी कॉलेज को बड़ा करवाया व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई, गांव छछरौली व गांव प्रताप नगर में आईटीआई का निर्माण हुआ जिसमें पढ़कर हजारों युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो रहा है, प्रतापनगर में उपतहसील बनाई। छछरौली व प्रतापनगर में अनाज मंडियों का विस्तार किया गया व मंडियों में नई मजबूत सड़कें बनवाई, 17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया गया, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। सीटीपी बनवा रहे हैं, जिले में मेडिकल कॉलेज बड़ी तेजी से बन रहा है, छछरौली क्षेत्र को नया सब डिवीजन बनाया गया है, गांव छछरौली, गांव प्रतापनगर, गांव खदरी, गांव कोट में सरकारी अस्पतालों का नवीनीकरण करके अपग्रेड किए गए व इन सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई,ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया,

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कुटिलता को जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। विधानसभा चुनावों में हरियाणा की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास और जनता की सेवा करने का कोई विजन नहीं है, कांग्रेस सिर्फ झूठ और छल-कपट की राजनीति के सहारे सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है, जिसे जनता कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता का भाजपा में विश्वास है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस से झूठ और भ्रम फैलाने का हिसाब-किताब लेगी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ताकत और जनता के समर्थन से हरियाणा में तीसरी बार सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। 10 सालों में भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए काम किए हैं। आज दूर दराज बैठे हुए गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति के सम्मान को उंचा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर गरीबों को बीमारी में होने वाले खर्च की चिंता से मुक्त किया है।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,भाजपा नेता रिंकू धीमान जगाधरी,मंडल महामंत्री अंकित गोयल एवं प्रियंक शर्मा,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,मंडल महामंत्री बलविंदर सिंह मुजाफत,मंडल महामंत्री विजय सिंगला, कैलाश चंद्र भंगेडा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर, मुदित बंसल प्रतापनगर,विरेन्द्र चौधरी गुलाबगढ़,विजय मिंटू, कंवर सिंह देवधर, ओमकार सिंह देवधर,प्रीतम सिंह देवधर, सतीश चौधरी,, सुरेंद्र सिंगला,अरूण वालिया आदि बहुत से भाजपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता साथ रहे।