डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 अगस्त :
पंचकूला सेक्टर 21 छठ पूजा घाट पर चौरसिया समाज ट्राईसिटी की तरफ से चौरसिया परिचय सम्मेलन समारोह का आयोजन करवाया गया।
इस मौके पर रमेश लखुलाल चौरसिया (मुंबई )पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय आदर्श महासभा दिल्ली, राष्ट्रीय सकल तम्बोली समाज बतौर मुख्य अतिथि एवम
श्री मति सरिता विजय चौरसिया संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श चौरसिया लेडीज़ क्लब (नागपुर ) वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। यह प्रोग्राम महिलाओ को जागरूक करने तथा उन्हें समाज मे हर छेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। इस प्रोग्राम का एक मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि चौरसिया समाज की महिलाये अपने हक और अधिकारों को जान सके । अखिल भारतीय आदर्श महासभा के वरिष्ठ महामंत्री उत्तर प्रदेश भोला चौरसिया ने कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक की महिलाओं की बराबरी की भागीदारी न हो।
समेलन का आयोजन चौरसिया समाज ट्राईसिटी के पदाधिकारी संयोजक व महामंत्री इंदरजीत चौरसिया, अध्यक्ष शेखर चौरसिया , रवि चौरसिया, चौरसिया समाज अध्यक्ष चंडीगढ़, रिंकी चौरसिया महिला अध्यक्ष पंचकुला, विनोद चौरसिया , केशियर महादेव चौरसिया, वशिष्ठ एडवाइजर तथा ट्राईसिटी के पत्रकार रमेश गोयल की अहम भूमिका रही।