Saturday, May 10

मौके पर वर वधु से शादी पंजीकरण के लिए नगर पालिका द्वारा करवाए गए दस्तावेज पूरे अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 जून :

 अग्रवाल सेवा सदन में  बिजिन्द्र  की लड़की नेहा की शादी समारोह मे मौके पर नगर पालिका के प्रधान  सुशील सिगंला के नेतृत्व में नगरपालिका स्टाफ ने उनकी शादी पंजीकरण हेतु मौक़े पर ब्यान आदि ले कर पंजीकरण हेतु प्रक्रिया सम्पन्न पुरी की। सभी दस्तावेज आन लाइन उपरांत पंजीकरण की प्रति सम्बंधित को सोंप दी जाएगी ।

मौके पर प्रधान नगरपालिका सुशील सिंगला ने नव वर-वधू को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

नेहा पुत्री  बिजिन्दर संग सोनु पुत्र फुल सिहं निवासी कैथल के साथ प्रेरणा सूत्र में बनी और बंदी और रामकुमार गोयल अग्रवाल सेवा सदन की कमेटी ने भी उनका आशीर्वाद दिया