गुग्गा जाहर पीर शोभा यात्रा कमेटी ने अरुण सूद को सम्मानित किया
अरुण सूद द्वारा एक झटके में ही चंडीगढ़ वासियों को चिंतामुक्त कर दिए जाने पर शहर में खुशी की लहर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :
चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने चंडीगढ़ के पूजा स्थलों द्वारा किए अतिक्रमणों को ढहाने, गांवों में लाल डोरे से बाहर के निर्माणों को दी गई पानी के कनेक्शनों को काटने तथा सेक्टर 53 में पिछले 38 सालों से बनी हुई फर्नीचर मार्केट को हटाने के एक के बाद एक फरमान जारी किए जा रहे थे, जिससे सारे शहर में दहशत का माहौल बन गया हुआ था। सभी सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संस्थाएं रोष में भरी हुई थीं, तथा अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता सिर्फ कोरी बयान बाजी करने में लगे हुए थे, तभी शहर के पूर्व महापौर व पूर्व भाजपा प्रधान अरुण सूद एकाएक सक्रिय हुए व उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक महोदय बनवारीलाल पुरोहित से मिलकर उनके सामने शहरवासियों की व्यथा को रखा, जिस पर प्रशासक ने तत्काल अधिकारियों को सब कार्यवाईयां रोकने के निर्देश जारी कर दिए। इसकी खबर सारे शहर में फैलते ही जनता में खुशी की लहर फैल गई। अरुण सूद के कट्टर समर्थक समाजसेवी संदीप प्रधान, जो गुग्गा जाहर पीर शोभा यात्रा कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, ने उन्हें चंडीगढ़ का हीरो करार देते हुए उन्हें अपने साथियों सहित सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अरुण सूद ने सही समय पर एक हीरो की तरह एंट्री करते हुए एक झटके में ही पूरे शहरवासियों को चिंतामुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ताज़ा घटनाक्रम के बाद अरुण सूद शहर के एक बड़े कद्दावर नेता के तौर पर उभर कर सामने आएं हैं और उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी प्रकार चौके छक्के उड़ाते रहेंगे।