Friday, January 3
  • सोशल मीडिया से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के वीडियो व साहित्य हटाया जाए : वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मोदी शाह व भगवंत मान को पत्र लिखकर मांग की है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला के फेसबुक पर वीडियो व साहित्य देश की एकता व अखंडता केलिए बड़ा खतरा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 जून :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सोशल मीडिया साइट से खालिस्तान की मुहिम की नींव रखने वाले आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व वीडियो हटाने को लेकर पत्र लिखा। यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने दी। शांडिल्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर जरनैल सिंह भिंडरावाला की वीडियो साहित्य व भिंडरावाला के कट्टरपंथियों के वीडियो जो पंजाब सहित देश की एकता और अखंडता को खंडित कर सकते हैं उन्हें तुरंत सोशल मीडिया से हटाया जाए क्योंकि सोशल मीडिया पर यह वीडियों न केवल भारत के संविधान, भारत के तिरंगे व भारत के कानून को चुनौती दे रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर खालिस्तान का प्रचार हिन्दू सिख भाईचारे को भी कमजोर किया जा रहा है और 1984 में हुए ब्लू स्टार की घटना को जीवित करने की साजिश रची जा रही है जो देश के भाईचारे व अखंडता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार ने तुरंत सोशल मीडिया से जरनैल सिंह भिंडरावाला व उसके समर्थकों के तमाम वीडियो न हटाए तो वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब 2008 में पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बेच कर पंजाब केसिख युवाओं को गुमराह किया जा रहा था तो उन्होंने तब भी हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने डीजीपी पंजाब को कार्रवाई के आदेश दिए थे क्योंकि उस वक्त भी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह बेअंत सिंह इंदिरा गांधी को गोली मारते हुए तरसेम सिंह मोरावाला की सीडी जारी हुई थी। जिसको उन्होंने हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया था। 

वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह को पत्र भेजकर कहा कि देश के पुलिस महानिदेशकों को आदेश दें कि जिस गाड़ी पर भी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो या खालिस्तान का झंडा लगेगा उसकी गाड़ी को जब्त कर देशद्रोह का केस दर्ज करने के आदेश दें। उन्होंने कहा कि अब तो जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच पर काम करने केलिए कटटरपंथियों ने दो खालिस्तानियों को सांसद चुन लिया है। अब पंजाब व देश सुरक्षित नहीं है इसलिए पंजाब में खंडूरसाहिब व फरीदकोट में सेना की चौकियां स्थाई तौर पर बनाई जाए अन्यथा शांडिल्य ने कहा कि फिर पंजाब आतंकवाद की चपेट में आ जाएगा