- अमृतसर में भिंडरावाला एवं खालिस्तान के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेना के विरोधी: वीरेश शांडिल्य
- ब्लू स्टार की बरसी मनाने के बहाने कट्टरपंथियों ने सांसद सर्बजीत खालसा के नेतृत्व में लगे खालिस्तान के जिंदाबाद के नारे, डीजीपी पंजाब, सीएम पंजाब, सीपी अमृतसर को भेजी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने लिखित शिकायत
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 जून :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला ने दरबार साहिब की पवित्रता भंग की और जिस भिंडरावाला ने पंजाब पुलिस व भारतीय सेना के 90 जवानों को शहीद किया उस जरनैल सिंह भिंडरावाला को ब्लू स्टार की बरसी के नाम पर कट्टरपंथी याद कर अमृतसर पंजाब व देश का माहौल खराब करने की साजिशें रच रहे हैं जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अभी 3 दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सर्बजीत खालसा सांसद बने और अभी से अपनी सोच बता दी कि वो खालिस्तानी है। भिंडरावाला की सोच पर चलेंगे और ब्लू स्टार के नाम पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लहराने वाले अब पंजाब की अमन और शांति के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि कौन से धार्मिक ग्रंथ में लिखा है कौन सा गुरू यह शिक्षा देता है कि जिसके तुम गनमैन हो उसी को धोखे से गोलियों से छलनी कर दो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सर्बजीत खालसा का पिता देशद्रोही था जिसने इंदिरा गांधी को धोखे से मारकर सिख समाज का भी विश्वास खत्म करने की साजिश 1984 में मारकर रची थी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सर्बजोत खालसा व अमृतपाल सिंह पंजाब के लिए नहीं देश के लिए खतरा है। इन दोनों के चुनाव प्रचार में पैसा कहां से आया। केंद्र व राज्य सरकार इसकी जांच करे और शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान की बात करने वाले और भारतीय सेना के 90 जवानों को मौत के घाट उतारने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लेकर खालिस्तान जिंदाबाद करने वाला संविधान,
कानून व देश से प्यार करने वाला सांसद सर्बजोत खालसा नहीं हो सकता। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके भिंडरावाला के खिलाफ ब्यानों को हटाने के हुक्म जारी किए जबकि अमृतसर में खुले आम तलवारें लहराए गए और जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर उठाकर जरनैल सिंह भिंडरावाला के जिंदाबाद के नारे लगे। जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगा। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि घल्लू घारा के नाम पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लहराए गए और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे जिसकी शिकायत आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार, डीजीपी पंजाब, सीपी अमृतसर को दी गई है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि चाहे सर्बजोत खालसा हो या अमृतपाल सिंह एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इनकी मुहिम पंजाब में चलने नहीं देगा।