- खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृत पाल व सर्बजीत खालसा की जीत से पंजाब में पुन: आतंकवाद फैलेगा : वीरेश शांडिल्य
- पंजाब के लिए काला दिन, फरीदकोट के चुना सांसद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का पुत्र : शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 जून :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खंडूर साहिब से खालिस्तानी, आईएसआई एजेंट व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक अमृतपाल सिंह की जीत पंजाब व देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है। वहीं फरीदकोट कोट से चुना आजाद सांसद भी पंजाब व देश के लिए खतरा है क्योंकि फरीदकोट का आज चुना गया आजाद सांसद सर्बजीत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा है और उन्होंने कहा कि थाना फूंकनेवाला, अमित शाह को इंदिरा गांधी की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाला और पंजाब में खालिस्तान बनाने की बात करने वाले अमृतपाल सिंह की जीत आज पंजाब के लिए काला दिन जैसा है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य न कहा कि आज अमृतपाल सिंह की जीत नहीं हुई बल्कि आज खालिस्तानियों ने देशद्रोहियों ने लोकतंत्र, संविधान व तिरंगे के खिलाफ जंग छेड़ दी। शांडिल्य ने कहा कि खुले आम पंजाब का माहौल खराब करने आया खालिस्तानी व आईएसआई के एजेंट अमृतपाल सिंह की जीत के बाद खुफिया एजेंसियों व पंजाब सरकार को सक्रिय हो जाना चाहिए। खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक पंजाब में फिर आतंकवाद लाना चाहते हैं फिर पंजाब की सड़कों को खून से लाल करने की साजिश करते हुए निर्दोषों की हत्या करेंगे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन किसी कीमत पर भी पंजाब में खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला की मुहिम को जिंदा नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे उन्हें पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ मुहिम क्यों न शुरू करनी पड़ी। शांडिल्य ने कहा कि आज पंजाब में ही नहीं देश में खालिस्तान बनाने का संदेश चला गया जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अब जो भी सरकार अब नई बनेगी वह संसद में कानून लेकर आए कि जो भी भारत केसंविधान, भारत के तिरंगे व भारत के कानून के खिलाफ व भारत सरकार के खिलाफ साजिश रचनेवालों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।